14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India News: यूपीए अध्यक्ष बनने की अटकलों पर बोले एनसीपी चीफ शरद पवार, ‘कोई दिलचस्पी नहीं’

India News Today पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि वह भाजपा विरोधी मोर्चे का नेतृत्व नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) का चेयरपर्सन बनने के भी इच्छुक नहीं हैं.

India News Today पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि वह भाजपा विरोधी मोर्चे का नेतृत्व नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) का चेयरपर्सन बनने के भी इच्छुक नहीं हैं. इससे पहले दिल्ली के सियासी गलियारों में गुरुवार को इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि एनसीपी चीफ शरद पवार यूपीए के अगले चेयरपर्सन हो सकते हैं.

यूपीए के गठन के बाद से ही सोनिया गांधी है इसकी चेयरपर्सन

बता दें कि जब से यूपीए गठित हुआ है, तभी से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ही इसकी चेयरपर्सन हैं. कहा जा रहा है कि अपनी खराब सेहत, कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग और अपने राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के निधन के बाद से सोनिया गांधी राजनीतिक जिम्मेदारियों से पूरी तरह से मुक्त होने के मूड में हैं. इस बीच, पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने यह भी कहा कि केंद्र में भाजपा का विकल्प पेश करने के मकसद वाली किसी भी पहल से कांग्रेस को बाहर नहीं रखा जा सकता है.

शरद पवार बोले, मैं यूपीए चेयरपर्सन पद का इच्छुक नहीं

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि मैं भाजपा के खिलाफ विभिन्न दलों वाले किसी भी मोर्चे की अगुवाई करने की कोई जिम्मेदारी नहीं उठाने जा रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अगुवाई भी नहीं करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाल में हमारी पार्टी एनसीपी के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने मुझे यूपीए का अध्यक्ष बनने के लिए कहते हुए एक प्रस्ताव पारित किया, लेकिन मैं उस पद का इच्छुक नहीं हूं. शरद पवार ने कहा कि अगर भाजपा का विकल्प पेश करने की कोशिश की जाती है, तो मैं उसमें सहयोग के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि हम यह करते रहे हैं. जब यह कहा जाता है कि विपक्ष को एक साथ आना चाहिए तो कुछ तथ्यों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

सत्ता में न होने के बावजूद कांग्रेस की मौजूदगी देशभर में

शरद पवार ने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पश्चिम बंगाल में सबसे मजबूत पार्टी है और उनके पास जनता का समर्थन है. उसी तरह क्षेत्रीय दल भी अपने-अपने राज्यों में मजबूत हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस बेशक अभी सत्ता में न हो लेकिन उसकी देशभर में मौजूदगी है. उन्होंने कहा कि आप हर गांव, जिले और राज्य में कांग्रेस के कार्यकर्ता पाएंगे. सच्चाई यह है कि विकल्प पेश करते हुए कांग्रेस को शामिल करना जरूरी है.

स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्षी दल का होना जरूरी

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के कांग्रेस को मजबूत होने की आवश्यकता बताने वाले बयान पर शरद पवार ने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्षी दल की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि अगर केवल एक पार्टी ही मजबूत होती है, तो यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जैसा हो जाएगा. उन्होंने और चीन के राष्ट्रपति ने जीवित रहने तक अपने देशों का नेतृत्व करने का संकल्प लिया है. मैं उम्मीद करता हूं कि भारत के पास ऐसा पुतिन नहीं होना चाहिए.

देश में महंगाई एक प्रमुख मुद्दा

शरद पवार ने कहा कि देश में महंगाई एक प्रमुख मुद्दा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में हर दूसरे दिन ईंधन की कीमतें बढ़ायी जा रही हैं, जो न केवल आम लोगों के खर्चों पर असर डाल रही है, बल्कि कीमतें बढ़ने और परिवहन की लागत बढ़ाने में भी योगदान दे रही है.

द कश्मीर फाइल्स पर बोले शरद पवार

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के बारे में बोलते हुए शरद पवार ने कहा कि फिल्म इस तरह से बनायी गयी है कि अन्य धर्मों के लोग आक्रोशित होंगे. उन्होंने दोहराया कि घाटी से कश्मीरी पंडितों के निर्वासन के दौरान केंद्र में वीपी सिंह की सरकार थी, कांग्रेस की नहीं. उन्होंने कहा कि फिल्म तथ्यों पर आधारित नहीं है बल्कि इससे नस्लवाद और नफरत बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि गुजरात में हालात 2002 में गोधरा साम्प्रदायिक दंगों के बाद घाटी से बदतर थे. स्वाभिमानी शेतकरी पक्ष (SSP) के बारे में शरद पवार ने कहा कि किसी भी पार्टी को महा विकास अघाडी से अलग नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें यानि एसएसपी कोई गलतफहमी है तो उनकी शंकाएं दूर करना हमारी जिम्मेदारी है.

Also Read: Imran Khan No Trust Vote: PAK नेशनल असेंबली भंग, बोले इमरान खान- सरकार गिराने की विदेशी साजिश विफल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें