BrahMos Supersonic Cruise Missile का नया एयर लॉन्च वर्जन विकसित, 800 KM तक लक्ष्य भेदने में सक्षम
सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का रेंज बढ़ा दिया गया है. हवा में ऊंचाई से दागे जाने के चलते यह मिसाइल 800 किलोमीटर से अधिक दूर तक जाकर लक्ष्य को भेदने में सक्षम होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है.
BrahMos Supersonic Cruise Missile सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का रेंज बढ़ा दिया गया है. हवा में ऊंचाई से दागे जाने के चलते यह मिसाइल 800 किलोमीटर से अधिक दूर तक जाकर लक्ष्य को भेदने में सक्षम होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का हवा से जमीन पर मार करने वाला नया वर्जन विकसित कर लिया गया है और यह मिसाइल 800 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार कर सकेगा.
मिसफायर होने के बाद चर्चा में आया था मिसाइल
वर्तमान में भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 एमकेआई विमानों को जिस ब्रह्मोस मिसाइल से लैस किया गया है उसका रेंज करीब 300 किलोमीटर है. बताया गया है कि ब्रह्मोस मिसाइल के नए वर्जन पर काम चल रहा है जो अधिक दूरी तक जाकर दुश्मन के ठिकानों को नष्ट करने में सक्षम हो सकें. बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल हाल ही में एक तकनीकी खराबी के कारण मिसफायर होने के बाद चर्चा में आया था. भारतीय वायु सेना इकाई के एक कमांड एयर स्टाफ निरीक्षण के दौरान मिसाइल मिसफायर हो गया था और पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरा था.
ब्रह्मोस मिसाइल के रेंज में वृद्धि
भारत ने इस घटना पर गहरा खेद जताते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों को पत्र भेजा और बयान भी जारी किया. वहीं, पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रह्मोस के मिसफायरिंग और भारत की मिसाइल शस्त्रागार की सुरक्षा का मुद्दा उठाने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल के रेंज में वृद्धि की है और इसका सॉफ्टवेयर अपग्रेड किया गया है. अब यह मिसाइल 500 किलोमीटर से आगे जा सकता है. बता दें कि भारतीय वायु सेना ने अपने लगभग 40 सुखोई-30 लड़ाकू विमानों को दुश्मन के खेमे में भारी तबाही मचा सकने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से लैस किया है.