गोवा में प्रमोद सावंत बनेंगे सीएम! बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा एलान
गोवा में अगले सीएम प्रमोद सावंत होंगे. विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत के नाम की औपचारिक घोषणा होगी. गोवा में सरकार गठन के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को मंथन किया.
Goa BJP New Government गोवा में अगले सीएम प्रमोद सावंत होंगे. विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत के नाम की औपचारिक घोषणा होगी. गोवा में सरकार गठन के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को मंथन किया. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज नई दिल्ली में गोवा के कार्यवाहक सीएम प्रमोद सावंत, गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और भाजपा गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनवड़े से मुलाकात की.
विधायक दल का नेता बनेगा राज्य का अगला मुख्यमंत्री
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि गोवा के अगले सीएम का एलान बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा. वहीं, बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की तीन घंटे तक चली बैठक में गोवा के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई. इससे पहले बीजेपी के सूत्रों ने मंगलवार को बताया था कि विधायक दल के नेता के चयन के लिए बीजेपी की गोवा इकाई के विधायक दल की बैठक बुधवार को होने की संभावना है. विधायक दल का नेता राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा. बीजेपी ने पहले ही केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन को गोवा में विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक नियुक्त कर चुकी है.
बीजेपी ने अभी तक सरकार बनाने का नहीं पेश किया दावा
इससे पहले गोवा विधानसभा के नवनिर्वाचित 39 सदस्यों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की. नए सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने मंगलवार को विधानसभा सत्र बुलाया था. श्रीधरन ने नवनिर्वाचित विधायक गणेश गांवकर को विधानसभा सत्र से पहले सोमवार को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई थी. बता दें कि बीजेपी ने 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में सर्वाधिक 20 सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि, बहुमत का आंकड़ा 21 को नहीं छू पाई. बीजेपी ने अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है. वहीं, विधानसभा के बाहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगंबर कामत ने दावा किया कि राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिना सरकार बने विधायकों को शपथ दिलाई गई है. इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने दो विधायक दोपहिया वाहन से विधानसभा भवन पहुंचे थे.
प्रमोद सावंत, गोवा के अन्य बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी से दिल्ली में की मुलाकात
गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं ने बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब चुनाव नतीजे घोषित होने के छह दिन बाद भी राज्य में भाजपा विधायक दल की बैठक नहीं बुलायी गयी है. सावंत के साथ भाजपा के गोवा प्रदेश प्रभारी सीटी रवि और प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनवड़े ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, डॉ. प्रमोद सावंत और बीजेपी गोवा की टीम से मुलाकात की. हमारी पार्टी राज्य की सेवा करने के लिए एक बार फिर जनादेश देने के लिए गोवा के लोगों की आभारी है. हम आने वाले वक्त में गोवा की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे.
महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 2 और 3 निर्दलीय विधायकों का बीजेपी को समर्थन
महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है. बीजेपी विधानसभा में सहज स्थिति में दिखायी दे रही है. बहरहाल, बीजेपी ने गोवा में सरकार बनाने का अभी तक दावा नहीं जताया है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सावंत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, पीएम नरेंद्र मोदी से नयी दिल्ली में आज राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि जी, बीजेपी गोवा अध्यक्ष श्री सदानंद शेट तनवड़े जी और संगठन के महासचिव सतीश धौंड जी के साथ मुलाकात की. गोवा विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार सफलता पर प्रधानमंत्री को जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने भाजपा पर विश्वास फिर से जताने के लिए गोवा के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और राज्य के विकास के लिए समर्थन देते रहने का आश्वासन दिया.