संजय राउत का भाजपा पर निशाना, कहा- 2024 में बनेगी गठबंधन की सरकार, कांग्रेस होगी प्रमुख पार्टी

Sanjay Raut News शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी. जिसमें कांग्रेस प्रमुख पार्टी होगी. पुणे प्रेस क्लब द्वारा आयोजित जेएस करांदीकर स्मृति व्याख्यान देने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने उक्त बातें कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 7:07 PM
an image

Sanjay Raut Attacks BJP शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी. जिसमें कांग्रेस प्रमुख पार्टी होगी. पुणे प्रेस क्लब द्वारा आयोजित जेएस करांदीकर स्मृति व्याख्यान देने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती, जो देश की प्रमुख और गहरी जड़ों वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल भी है. अन्य दल क्षेत्रीय हैं.

भारतीय जनता पार्टी के कई दशकों तक सत्ता में बने रहने संबंधी राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान के संबंध में पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा कि भाजपा भारतीय राजनीति में रहेगी, लेकिन विपक्षी दल के रूप में. शिवसेना नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दावा करती है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. अगर, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी चुनाव हार जाती है तो वह विपक्षी पार्टी बन जाएगी. महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यहां भाजपा 105 विधायकों के साथ मुख्य विपक्षी दल है.

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा कि इस समय हमारा ध्यान दादरा नगर हवेली और गोवा पर है. उत्तर प्रदेश के चुनावों के लिए अभी समय है. हम उत्तर प्रदेश में छोटे दल हैं, लेकिन चुनाव लड़ेंगे.

Also Read: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- किसी कीमत पर कांग्रेस के साथ नहीं, जल्द बनाएंगे अपनी पार्टी

Exit mobile version