अनुराग ठाकुर का बड़ा आरोप, कहा- सपा के नेताओं के साथ सीधे जुड़े थे अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट के तार

अहमदाबाद सीरियम बम ब्लास्ट केस में विशेष कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में स्पेशल कोर्ट ने 49 में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है. इसके अलावा कोर्ट ने 11 अन्य दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं, इस मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद इसपर सियासत गरमा गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2022 3:58 PM

Ahmedabad Serial Blast Case 2008 के अहमदाबाद सीरियम बम ब्लास्ट केस में विशेष कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में स्पेशल कोर्ट ने 49 में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है. इसके अलावा कोर्ट ने 11 अन्य दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं, इस मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद इसपर सियासत गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेख यादव पर तीखा हमला बोला है.

आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम करती है सपा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि आतंकवादियों को उनके परिवारों को संरक्षण देने का काम समाजवादी पार्टी करती है. उन्होंने कहा कि सपा ने आजमगढ़ में आतंकवाद को बढ़ावा दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2012 के उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले सपा के घोषणा पत्र में सीधे-सीधे लिखा था कि मुस्लिम युवाओं के खिलाफ आतंकवाद के जो मामले हैं उन्हें वापस लिया जाएगा और जिन पुलिसकर्मियों ने उनके खिलाफ चार्जिज लगाए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


कोर्ट का फैसला आने के बाद भी चुप हैं समाजवादी पार्टी के नेता

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट के तार सीधे यूपी में समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ जुड़े थे. उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला आने के बाद भी समाजवादी पार्टी के नेता चुप हैं. ये चुप्पी एक बार फिर आतंकियों के संरक्षण की तरफ उंगली उठाती है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब आतंकवाद की बात आती है, तो भाजपा का रवैया और मानसिकता हमेशा जीरो टॉलरेंस की रही है. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट की बात करें तो इसका सीधा संबंध यूपी में सपा नेताओं से था.

Next Article

Exit mobile version