ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कांग्रेस मेरा अतीत, उस पर चर्चा करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता
BJP Mission 2023 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस मेरा अतीत है और उसपर चर्चा करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक ऐतिहासिक नतीजा डबल इंजन की सरकार को दिया है.
BJP Mission 2023 यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजें कांग्रेस के लिए बेहद निराशाजनक रहे. कांग्रेस कार्य समिति की आज संपन्न हुई बैठक के दौरान एक ओर जहां कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी की नवीनतम चुनावी हार पर 4 घंटे से अधिक समय तक विचार-विमर्श किया. वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को लेकर बड़ी बात कही है.
एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 2023 में बनेगी बीजेपी की सरकार
मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि कांग्रेस मेरा अतीत है और उसपर चर्चा करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक ऐतिहासिक नतीजा डबल इंजन की सरकार को दिया है. हमें उम्मीद है कि हम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 2023 में सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि चार राज्यों के आए ऐतिहासिक चुनाव परिणाम से साबित है कि डबल इंजन की सरकार बन गई है. केंद्र के साथ बीजेपी की अब चार और राज्यों में भी सरकार है.
Congress was my past & I don’t want to waste my time on my past. PM Narendra Modi has established a people-oriented government in the last 7 years and we believe that we will form govt in Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh in 2023: Union minister Jyotiraditya Scindia pic.twitter.com/tKtbHRSRSY
— ANI (@ANI) March 13, 2022
सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कही ये बात
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि 2 साल पूरी दुनिया के साथ ही राज्य के लिये भी काफी कठिन भरा रहा है. मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार बेहतर विकास कार्य किये हैं. मुख्यमंत्री ने इन दो सालों में दिन रात मेहनत करके प्रदेश वासियों के लिए कई सौगात दी हैं.