15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India News: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की मांग, ‘मदर्स डे’ की तरह मनाया जाना चाहिए ‘पत्नी दिवस’

India News: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने रविवार को मांग करते हुए कहा है कि मातृ दिवस की तरह पत्नी दिवस भी मनाया जाना चाहिए. मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र के सांगली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह दिलचस्प मांग की है.

India News: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने रविवार को मांग करते हुए कहा है कि मातृ दिवस की तरह पत्नी दिवस भी मनाया जाना चाहिए. मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र के सांगली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह दिलचस्प मांग की है.

हर सफल पुरुष के पीछे होता है एक महिला का हाथ

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक मां जन्म देती है. जबकि, एक पत्नी अच्छे और बुरे समय में अपने पति के साथ खड़ी रहती है. केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने कहा कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है. हमें पत्नी दिवस मनाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है.

अपने अजीबोगरीब अंदाज के लिए जाने जाते है रामदास अठावले

बताते चले कि रामदास अठावले अपने अजीबोगरीब कविताओं और चुटीले अंदाज को अक्सर सुर्खियों में बने रहे है. संसद भवन में उनकी कविता सुनकर पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. बीते दिनों रामदास अठावले ने कांग्रेस नेता शशि थरूर की अंग्रेजी को लेकर भी शायराना अंदाज में उन पर हमला बोला था. रामदास अठावले ने शशि थरूर पर निशाना कहा था कि जिनकी इंग्लिश हमने देखी उनका नाम है शशि, उनका बयान देखकर मुझे आती है हंसी.

इस वजह से शुरू हुई थी शशि थरूर और रामदास के बीच ट्विटर वार

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और शशि थरूर के बीच ट्विटर वार की शुरुआत एक ट्वीट से हुई थी. शशि थरूर ने बजट पर चर्चा के समय की एक तस्वीर ट्वीट की थी. जिसमें रामदास अठावले भी नजर आ रहे थे. रामदास अठावले ने इस ट्वीट को लेकर शशि थरूर पर पलटवार किया था. रामदास अठावले ने शशि थरूर के ट्वीट में बजट की गलत स्पेलिंग की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था. बस यहीं से दोनों नेताओं के बीच ट्विटर वार की शुरुआत हुई थी.

Also Read: Congress Chintan Shivir: सोनिया गांधी ने 2024 के लिए बनाया खास प्लान, देशभर में होगी ‘भारत जोड़ों यात्रा’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें