Cheetahs in India: भारत में जल्द बढ़ेगी चीतों की संख्या, सरकार ने सदन में दी अहम जानकारी
बताते चले कि भारत में कुछ महीने पहले ही 8 विदेशी चीतें लाए गए हैं. इन चीतों को अफ्रिका के नामिबिया से भारत लाया गया है. इनमें पांच मादा चीतें और तीन नर चीतों की संख्या है. अब सरकार चीतों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है.
भारत में चीतों की संख्या बढ़ाने पर केंद्र सरकार विचार कर रही है. दरअसल, गुरुवार को राज्यसभा में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि अगले पांच सालों में भारत में 12 से 14 चीतों को अफ्रिका से भारत लाया जायेगा. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने नामीबिया की सरकार से इसे लेकर समझौता किया है.
अबतक 8 चीतों लाया गया भारत
बताते चले कि भारत में कुछ महीने पहले ही 8 विदेशी चीतें लाए गए हैं. इन चीतों को अफ्रिका के नामिबिया से भारत लाया गया है. इनमें पांच मादा चीतें और तीन नर चीतों की संख्या है. अब सरकार चीतों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है. राज्यसभा में मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि केंद्र सरकार ने ऑपरेश टाइगर के तहत अबतक 38.7 कोरड़ रुपये आवंटित किए हैं. केंद्र सरकार ने इस परियोजना को 2021-22 से लेकर 2025-26 तक चलाने का फैसला लिया है.
चीतों के रखरखा व में सरकार ने आवंटित किए इतने करोड़ रुपये
मालूम हो कि नामीबिया से भारत लाए गए 8 चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रखा गया है. अश्निनी चौबे ने बताया कि अब भारत में जो चीतें लाए जायेंगे वे मध्यप्रेदेश के शोयपूर जिले के कूनो नेशनल पार्क में रखे जायेंगे. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट टाइगर के तहत यह चीतों की पहली खेप थी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने इन विदेशी चीतों के प्रबंधन और रखरखाव के लिए 29.47 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
Also Read: चीता से कैसे अलग हैं बड़ी बिल्ली परिवार के अन्य सदस्य, जानें यहां
चीतों की 24 खंडे रखी जा रही निगरानी- अश्निवी चौबे
मंत्री अश्निवी चौबे ने बताया कि नामीबिया से लाए गए चीते की स्थिति में 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विदेशी चीतें यहां अनुकूल हो सकें. उन्होंने कहा कि यह भी जानकारी दी की नामीबिया में 12 चीतों को क्वारंटाइन किया गया है.