1 लाख कोरोना केस ! पर चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली से बेहतर है भारत की स्थिति

भारत में कोरोनावायरस मरीजों की तादाद 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. 1 लाख मरीजों की संख्या मामले में भारत दुनिया का 11वां देश है. लेकिन राहत की बात यह है कि अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोनावायरस से कम मौतें हुई हैं. आइये जानते हैं कि जब अन्य देशों में कोरोनावायरस से 1 लाख संक्रमित मरीज हुए थे, तब वहां कितनी मौतें हुईं थी?

By AvinishKumar Mishra | May 19, 2020 1:33 PM
an image

नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस मरीजों की तादाद 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. 1 लाख मरीजों की संख्या मामले में भारत दुनिया का 11वां देश है. लेकिन राहत की बात यह है कि अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोनावायरस से कम मौतें हुई हैं. आइये जानते हैं कि जब अन्य देशों में कोरोनावायरस से 1 लाख संक्रमित मरीज हुए थे, तब वहां कितनी मौतें हुईं थी?

ब्रिटेन– ब्रिटेन में जब संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख हुई थी, उस वक्त वहां पर 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी थी. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और स्वास्थ मंत्री खुद कोरोनावायरस के शिकार हो चुके हैं.

इटली– इटली कोरोनावायरस संक्रमण से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. इटली में जब कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख पहुंची तब वहां पर मौत का आंकड़ा 12448 था. कुछ दिनों पहले तक इटली में सबसे अधिक मौतें हुई थी, लेकिन बाद में यह आंकड़ा बदलता गया.

Also Read: लॉकडाउन 1. 0 के मुकाबले लॉकडाउन 3.0 रहा ज्यादा खतरनाक, जानें लॉकडाउन 4.0 में क्या रहेगी स्थिति

ब्राजील– ब्राजील में जब कोरोनावायरस से 1 लाख लोग संक्रमित हुए तो उस वक्त वहां पर 6 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी थी. इस भयावह संकट को देखते हुए वहां के राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया था. अब ब्राजील में यह संख्या बढ़कर 10 हजार से अधिक हो गया है.

अमेरिका और रूस- अमेरिका और रूस ने शुरुआती स्टेज में मौत के आंकड़ों पर जरूर लगाम लगाया, लेकिन यह एक समय बाद नहीं रूक पाया. हालांकि दोनों देशों में 1 लाख मरीजों की संख्या होने पर भी भारत से कम मौत हुई थी. अमेरिका में जहां 1600 मौतें हुई, वहीं रूस में 1030 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

यहां 1 लाख से अधिक मरीज- दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 48 लाख से अधिक हो चुकी है. आंकड़ों की बात करें तो कोरोनावायरस के मामले में पहले नंबर पर 15 लाख से ज्यादा मामलों के साथ अमेरिका है, जबकि दूसरे नंबर पर रूस 2.90 लाख, तीसरे पर स्पेन 2.78 लाख और चौथे पर ब्रिटेन 2.46 लाख है. वहीं 2.45 लाख से ज्याद मामलों के साथ ब्राजील पांचवे स्थान पर है.

Exit mobile version