दुनिया की नजर में भारत-पाक अलग-अलग, जानिए विदेश मंत्री जयशंकर ने क्यों दिया ये बयान
जयशंकर ने भारत को दुनिया का 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बताया. उन्होंने कहा, हम भारत के उदय की बात करते तो इसका क्या अभिप्राय है, अधिकांश आर्थिक वृद्धि कहेंगे. आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शनिवार को वाराणसी पहुंचे. यहां एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत क्षेत्रीय रूप से बहुत अधिक प्रभावी है. एक जमाना था जब दुनिया भारत और पाकिस्तान को बराबरी से देखती थी लेकिन आज ऐसा कोई नहीं करता, पाकिस्तान भी नहीं. हम स्पष्ट रूप से इस क्षेत्र में प्राथमिक शक्ति के रूप में सामने आए हैं. जयशंकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी पहुंचे थे.
भारत दुनिया का 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था
वाराणसी दौरे के दौरान जयशंकर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भारत को दुनिया का 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बताया. उन्होंने कहा, हम भारत के उदय की बात करते तो इसका क्या अभिप्राय है, अधिकांश आर्थिक वृद्धि कहेंगे. आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. संभवतः अगले कुछ वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. यह सही है लेकिन यह सिर्फ एक हिस्सा है.
काशी में हो सकता है जी-20 सम्मेलन
जयशंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी राज्यों के करीब 55 शहरों में G20 सम्मेलन मनाया जाएगा. G20 का एक बड़ा कार्यक्रम काशी में होना स्वाभाविक है. काशी का महत्व सभी जानते हैं. इसके आयोजन की प्लानिंग जारी है. मेरे यहां आने एक मकसद ये भी है. बतौर विदेश मंत्री मैं इसकी अध्यक्षता करूंगा.
1 साल तक भारत करेगा जी-20 की अध्यक्षता
भारत 1 साल तक जी-20 की अध्यक्षता करेगा. इस दौरान भारत के कई राज्यों में बैठकें आयोजित किए जायेंगे. बताते चले कि जी-20 की अध्यक्षता का ऐलान होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर नए लोगो, थीम और वेबसाइट लॉन्च किया था.