भारत के बाबू को पाकिस्तानी लड़की ने प्यार में दिया धोखा, मिलने गया था पाकिस्तान, पहुंच गया जेल
India Pakistan Couple Love Story : फेसबुक पर बनी फ्रेंड से शादी करने के लिए भारतीय युवक बाबू अवैध रूप से पाकिस्तान पहुंच गया. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Table of Contents
India Pakistan Couple Love Story : प्यार अगर दिल से हो तो किसी भी देश का बॉर्डर एक-दूसरे से मिलने से नहीं रोक पाता. जी हां…ऐसा ही हुआ है भारत और पाकिस्तान के दो प्रेमियों के बीच, लेकिन लड़के को पाक पहुंचने के बाद धोखा मिला. दरअसल, भारत के शख्स को फेसबुक पर बनी दोस्त से प्यार हो गया. शादी करने की चाहत में वह अवैध रूप से पाकिस्तान पहुंच गया. जब वह पड़ोसी देश पहुंचा तो लड़की मुकर गई. उसने स्थानीय पुलिस से कहा है कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले बादल बाबू के साथ प्यार में धोखा हो गया. बाबू के माता-पिता को उसके पाकिस्तान में गिरफ्तार होने की जानकारी मीडिया के जरिए मिली.
बाबू नौकरी करने के लिए गांव से गया था दिल्ली
पाकिस्तानी लड़की के मुकरने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह फिलहाल जेल में है. बादल के माता-पिता खबर सुनकर चौंक गए. उनके मुताबिक, बाबू नौकरी करने के लिए गांव से दिल्ली गया था. बताया जा रहा है कि बाबू की उम्र करीब 20-25 साल की है. उसे 28 दिसंबर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर) में अवैध रूप से इंट्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
बाबू अवैध रूप से घुस गया था पाकिस्तान
पाकिस्तानी पुलिस ने बाबू की फेसबुक दोस्त 21 वर्षीय सना रानी का बयान दर्ज किया है. इसने कहा है कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती है. पाकिस्तानी पंजाब के पुलिस के अधिकारी नासिर शाह ने बताया, “पुलिस को दिए गए अपने बयान में सना रानी ने कहा है कि बाबू और वह पिछले दो साल से अधिक समय से फेसबुक पर फ्रेंड हैं. लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहती है.” लड़की के बयान के बाद बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया. बाबू अवैध रूप से सीमा पार कर मंडी बहाउद्दीन में सना रानी के मौंग गांव पहुंचा था.
ये भी पढ़ें : क्या पाकिस्तानी जासूस है सीमा हैदर? एटीएस की टीम ने लगातार दूसरे दिन की पूछताछ
सीमा हैदर और सचिन के प्यार की चर्चा काफी हुई
पाकिस्तान की सीमा हैदर को भारत के सचिन से पबजी खेलते-खेलते प्यार हो गया था. इसके बाद वह भारत पहुंच गई थी. अभी भी दोनों खुशी-खुशी रह रहे हैं.