17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Pakistan News: पीएम मोदी की बधाई पर पाक के PM ने दिया ये जवाब, जानें कश्मीर पर क्या बोले शहबाज शरीफ

India Pakistan News पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को पीएम मोदी को उन्हें बधाई देने के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि उनका देश भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध चाहता है.

India Pakistan News पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को ट्विटर कर पाक का PM चुने जानी की बधाई दी थी. अब पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को पीएम मोदी को उन्हें बधाई देने के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि उनका देश भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध चाहता है.

शहबाज शरीफ का ट्वीट, आइए शांति सुनिश्चित करें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर सहित लंबित विवादों का शांतिपूर्ण समाधान अपरिहार्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध चाहता है. जम्मू-कश्मीर सहित लंबित विवादों का शांतिपूर्ण समाधान अपरिहार्य है. आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान का बलिदान सबको पता है.आइए शांति सुनिश्चित करें और अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान दें.


पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को दी थी बधाई

बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 70 वर्षीय शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि भारत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता चाहता है, जो आतंकवाद से मुक्त हो. जिससे हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई एवं समृद्धि सुनिश्चित कर सकें.


अपने पहले ही संबंधोन में शरीफ ने किया कश्मीर का जिक्र

इससे पहले पाक के पीएम शहबाज शरीफ ने सोमवार को अपने पहले ही संबोधन में कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि घाटी में लोगों का खून बह रहा है और पाकिस्तान उन्हें कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देने के साथ-साथ हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह मुद्दा उठाएगा. इमरान खान का स्थान लेने वाले शरीफ ने कहा कि वह भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना इसे हासिल नहीं किया जा सकता है.

जानिए कौन है शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के पीएम रह चुके नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. सोमवार को दिन में पाकिस्तान की संसद ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुना. जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके पक्ष में 174 वोट पड़े. वहीं इस दौरान इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के सांसद मौजूद नहीं थे. पीटीआई ने पूरी प्रक्रिया का बहिष्कार किया. इमरान खान ने 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और वे खान तीन साल सात महीने और 23 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहे.

Also Read: Kacha Badam का पाकिस्तानी वर्जन हुआ वायरल, ‘रोजा रखूंगा’ सुनकर भड़के लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें