India Pakistan News पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को ट्विटर कर पाक का PM चुने जानी की बधाई दी थी. अब पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को पीएम मोदी को उन्हें बधाई देने के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि उनका देश भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध चाहता है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर सहित लंबित विवादों का शांतिपूर्ण समाधान अपरिहार्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध चाहता है. जम्मू-कश्मीर सहित लंबित विवादों का शांतिपूर्ण समाधान अपरिहार्य है. आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान का बलिदान सबको पता है.आइए शांति सुनिश्चित करें और अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान दें.
Thank you Premier Narendra Modi for felicitations. Pakistan desires peaceful & cooperative ties with India. Peaceful settlement of outstanding disputes including Jammu & Kashmir is indispensable. Pakistan's sacrifices in fighting terrorism are well-known. Let's secure peace and.. https://t.co/0M1wxhhvjV
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) April 12, 2022
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 70 वर्षीय शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि भारत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता चाहता है, जो आतंकवाद से मुक्त हो. जिससे हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई एवं समृद्धि सुनिश्चित कर सकें.
Congratulations to H. E. Mian Muhammad Shehbaz Sharif on his election as the Prime Minister of Pakistan. India desires peace and stability in a region free of terror, so that we can focus on our development challenges and ensure the well-being and prosperity of our people.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2022
इससे पहले पाक के पीएम शहबाज शरीफ ने सोमवार को अपने पहले ही संबोधन में कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि घाटी में लोगों का खून बह रहा है और पाकिस्तान उन्हें कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देने के साथ-साथ हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह मुद्दा उठाएगा. इमरान खान का स्थान लेने वाले शरीफ ने कहा कि वह भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना इसे हासिल नहीं किया जा सकता है.
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के पीएम रह चुके नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. सोमवार को दिन में पाकिस्तान की संसद ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुना. जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके पक्ष में 174 वोट पड़े. वहीं इस दौरान इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के सांसद मौजूद नहीं थे. पीटीआई ने पूरी प्रक्रिया का बहिष्कार किया. इमरान खान ने 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और वे खान तीन साल सात महीने और 23 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहे.
Also Read: Kacha Badam का पाकिस्तानी वर्जन हुआ वायरल, ‘रोजा रखूंगा’ सुनकर भड़के लोग