Loading election data...

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल की कीमतों में होगी कटौती या बढ़ेंगे दाम! हरदीप सिंह पुरी ने दिए बड़े संकेत, जानें

Petrol-Diesel Price: भारत देश में महंगाई को लेकर कई लोग परेशान है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें हर किसी के जेब को हल्का कर दे रही है. ऐसे में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को ऐसा बयान दिया जो आपकी चिंता की लकीरें और बड़ी कर सकती है.

By Aditya kumar | January 22, 2023 10:00 PM
an image

Petrol-Diesel Price: भारत देश में महंगाई को लेकर कई लोग परेशान है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें हर किसी के जेब को हल्का कर दे रही है. ऐसे में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को ऐसा बयान दिया जो आपकी चिंता की लकीरें और बड़ी कर सकती है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कहा कि सार्वजनिक तेल कंपनियों के पिछले घाटे को देखते हुए पेट्रोल की कीमतों में जल्द कटौती होने की उम्मीद नहीं है.

कंपनियों को उठाना पड़ा काफी नुकसान

बताया जा रहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों तेल विपणन कंपनियों- आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने पिछले 15 महीनों से पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लागत के अनुरूप बदलाव नहीं किया है. लागत के अनुरूप कीमतें नहीं बढ़ने से इन कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरने से कंपनियों पर दबाव कुछ कम हुआ है लेकिन उन्होंने पिछले नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है.

‘नुकसान की भरपाई हो जाने पर कीमतें कम हो जानी चाहिए’

पुरी ने यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि नुकसान की भरपाई हो जाने पर कीमतें कम हो जानी चाहिए.” उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद कच्चे तेल के दाम में आए उछाल के बावजूद तेल कंपनियों ने जिम्मेदार आचरण किया और खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की. उन्होंने कहा, “हमने उन्हें कीमतें स्थिर रखने को नहीं कहा था. उन्होंने खुद ही यह फैसला किया था.”

ऊंचे दाम पर कच्चा तेल खरीदने से उनकी लागत बढ़ गई

हालांकि ऊंचे दाम पर कच्चा तेल खरीदने से उनकी लागत बढ़ गई. जून 2022 के अंत में उन्हें एक लीटर पेट्रोल पर 17.4 रुपये और डीजल पर 27.2 रुपये प्रति लीटर का नुकसान उठाना पड़ रहा था. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने छह अप्रैल, 2022 को अंतिम बार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें संशोधित की थीं.

सोर्स- भाषा इनपुट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version