11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 साल में देश में बनी पूंजी को वित्त मंत्री ने लिया बेचने का फैसला, मतलब PM ने सब कुछ बेच दिया : राहुल गांधी

Rahul Gandhi Attacks PM Modi कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और भाजपा (BJP) का एक नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ.

Rahul Gandhi Attacks PM Modi कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का एक नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ और कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो भी 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी उसे बेचने का फैसला ले लिया है. मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि रेलवे को निजी हाथों में बेच दिया जा रहा है. देश के युवाओं से केंद्र ने रोजगार छीन गया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में बेरोजगार युवाओं को किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली. बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जैसे ही एकाधिकार बनता जाएगा, उसी तेजी से आपको रोजगार मिलना बंद हो जाएगा. इस देश में जो छोटे और मध्यम व्यवसाय हैं, जो कल आपको रोजगार देंगे वो सब बंद हो जाएंगे, खत्म हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि 3-4 व्यवसाय रहेंगे, इनको रोजगार देने की कोई जरूरत नहीं रहेगी.

राहुल गांधी ने मोदी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सारे के सारे निजीकरण एकाधिकार बनाने के लिए किए जा रहे हैं. पावर, टेलीकॉम, वेयर हाउसिंग, माइनिंग, एयरपोर्ट, पोर्ट्स ये सब एकाधिकार बनाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आप जानते हो पोर्ट्स किसके हाथ में हैं, एयरपोर्ट किसको मिल रहे हैं. राहुल गांधी ने तीन नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे किसानों के खिलाफ उठाया गया कदम बताया.

Also Read: ‘उद्धव को थप्पड़’ मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे अरेस्ट, महाराष्ट्र में भिड़े शिवसेना-बीजेपी कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें