पंजाब में चुनाव से पहले प्रशांत किशोर बने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सलाहकार, महज 1 रुपये सैलरी पर करेंगे काम
Punjab Politics Latest News Updates पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को अपना प्रिंसिपल एडवाइजर बनाया है. पंजाब सरकार ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. हालांकि, महज एक रुपये सैलरी पर प्रशांत किशोर अपनी इस जिम्मेदारी को निभायेंगे. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस जानकारी को सार्वजनिक करते हुए लिखा है, यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर ने मेरे प्रधान सलाहकार के तौर पर ज्वाइन किया है. पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने को तत्पर हूं.
Punjab Politics Latest News Updates पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को अपना प्रिंसिपल एडवाइजर बनाया है. पंजाब सरकार ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. हालांकि, महज एक रुपये सैलरी पर प्रशांत किशोर अपनी इस जिम्मेदारी को निभायेंगे. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस जानकारी को सार्वजनिक करते हुए लिखा है, यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर ने मेरे प्रधान सलाहकार के तौर पर ज्वाइन किया है. पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने को तत्पर हूं.
#PunjabCabinet clears the appointment of Shri @PrashantKishor as Principal Advisor to the Chief Minister @capt_amarinder Singh in the rank and status of a Cabinet Minister. pic.twitter.com/Nk5cCj6CSG
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) March 1, 2021
दरअसल, पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सियासी गलियारों में चर्चा जोर पकड़ रही है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसी कड़ी में प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त करने का निर्णय लिया है और अभी से चुनाव के लिए रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इससे पहले 2017 के पंजाब चुनाव में भी कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम देख चुके हैं. गौर हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 117 सीटों में से 77 सीटों पर जीत हासिल की थी.
इससे पहले पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने घोषणा करते हुए कहा कि 2022 चुनाव भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद भगवंत मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम साहब से खुद तो सरकार चल नहीं रही है. अब एक बिहार के आदमी को प्रिंसिपल एडवाइजर बना कर सरकार चलेगी. याद करो 4 साल पहले झूठे वादे इसी ने करवाए थे. पंजाबी बार-बार धोखे में नहीं आएंगे.
उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर की टीम आई-पैक फिलहाल पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और तमिलनाडु में डीएमके (DMK) के चुनाव प्रचार की योजना का काम संभाल रही है. वहीं, इससे पहले प्रशांत किशोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी के लिए भी चुनाव जिताने में अहम भूमिका निभा चुके हैं.
Also Read: Pradhan Mantri Awas Yojana : पीएम आवास योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानिए किन्हें मिलेगा लाभUpload By Samir Kumar