I.N.D.I.A Rally: ‘लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’… बोले राहुल गांधी- EVM मैनेज किए बिना 180 का भी नहीं पार होगा आंकड़ा’
I.N.D.I.A Rally: रामलीला मैदान में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी संविधान को बदलने की कोशिश करने में लगी है. राहुल ने कहा कि अगर आपने पूरी ताकत से मतदान नहीं किया तो उनके ‘मैच फिक्स’ करने की कोशिश सफल हो जाएगी.
I.N.D.I.A Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज यानी रविवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने केंद्र और बीजेपी के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. विपक्षी गठबंधन की ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली में उद्धव ठाकरे से लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा. वहीं, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी अनीता सोरेन ने भा केंद्र के प्रति जमकर भड़ास निकाली. वहीं रैली में राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है लेकिन, उसके सभी खाते फ्रीज कर दिए गए हैं.
लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्स’ करने की कोशिश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्स’ करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों से संविधान को छीनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सांठगांठ करने वाले तीन-चार पूंजीपतियों द्वारा मैच फिक्स किया जा रहा है. राहुल ने कहा कि ईवीएम फिक्सिंग, सोशल मीडिया और प्रेस पर दबाव के बिना वे 180 से ज्यादा सीटें नहीं जीत सकते.
संविधान में बदलाव करना चाहती है बीजेपी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने रामलीला मैदान से हुंकार भरते हुए कहा कि बीजेपी के एक सांसद ने कहा है कि हमें 400 सीट मिलने पर हम संविधान में बदलाव करेंगे. उन्होंने ऐसा राय परखने के लिए कहा गया था. राहुल ने कहा कि अगर आपने पूरी ताकत से मतदान नहीं किया तो उनके ‘मैच फिक्स’ करने की कोशिश सफल हो जाएगी. अगर वे सफल होते हैं तो संविधान बर्बाद हो जाएगा. राहुल ने कहा कि संविधान लोगों की आवाज है, जिस दिन यह समाप्त होगी, देश खत्म हो जाएगा.
पढ़ें और खबरें