22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कोविड- 19 से रिकॉर्ड 507 लोगों की हुई मौत, संक्रमितों की संख्या हुई इतनी

भारत में बुधवार को कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,400 हो गई.

भारत में बुधवार को कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,400 हो गई. वहीं 18,653 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,85,493 हो गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब 2,20,114 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,47,978 लोग ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी मरीजों के ठीक होने की दर 59.43 प्रतिशत है. ”

कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 507 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 245 मामले महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद दिल्ली में 62, तमिलनाडु में 60, उत्तर प्रदेश में 25, कर्नाटक में 20, गुजरात के 19, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के आठ-आठ, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के सात-सात, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के छह-छह, बिहार के पांच, हरियाणा के चार, केरल, ओडिशा, पुडुचेरी तथा उत्तराखंड में दो-दो और असम तथा हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

बता दें कि इस वायरस से पूरे विश्व में मरीजों की संख्या 1 करोड़ के पार चली गई है, जबकि 58 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. जबकि इस महामारी में अपने जान गंवाने वाले तोगों की संख्या 5.14 लाख से पार चली गयी है. अमरिका अब संक्रमितों की संख्या वाले कुल मामलों में सबसे अधिक है. अमेरिका में करीब 27 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. यह संख्या चार देशों- स्पेन, इटली, जर्मनी और फ्रांस के मरीजों की कुल संख्या से अधिक है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी एक दिन में कोरोना संक्रमण के4,133 नये मामले सामने आये हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें