Covid 19 in India: देश में कोरोना के 12,885 नये मामले, 8.3 फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी, 461 लोगों की गई जान

भारत में गुरूवार को एक दिन में कोरोना के 12,885 नए मामले सामने आये हैं. जबकि देश में कोरोना संक्रमण से 15,054 ठीक होकर घर चले गये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ो के अनुसार कोविड 19 संक्रमण से 461 और लोगों की जान चली गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 10:10 AM

भारत में गुरूवार को एक दिन में कोरोना के 12,885 नए मामले सामने आये हैं. जबकि देश में कोरोना संक्रमण से 15,054 ठीक होकर घर चले गये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ो के अनुसार कोविड 19 संक्रमण से 461 और लोगों की जान चली गई है. इन मौतों के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 459652 हो गई. गौरतलब है कि बीते करीब 21 दिनों से देश में कोरोना के मामले 20 हजार से कम रहे हैं. वहीं, बीते दिन की तुलना में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 8.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

वहीं कोरोना देश के दौनिक मामलों में भी कमी आयी है. एक्टी केस की संख्या भी घटकर ुुुु हो गई है. वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी देश में जोर शोर से चल रहा हैं. बुधवार को जिन राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है, उन राज्यों के साथ पीएम मोदी ने बात की थी. और कई जरूरी दिशा निर्देश दिए थे.

गौरतलब है कि, त्योहारी सीजन में देश के कुछ राज्यों में कोरोना केस में इजाफा हो रहा है. कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ती नजर आ रही है. भारत के अलावा रुस चीन समेत दुनिया के कई देशों कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. पूरी दुनिया में कोरोना के 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. वहीं कोरोना से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 50 लाख से ज्यादा हो गई है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version