16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में 24 घंटे के दौरान कोरोना से 24 लोगों की मौत, 13,086 नए मामले किए गए दर्ज

देश में महामारी के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,13,864 तक पहुंच गई है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 2.90 फीसदी है. एक दिन में करीब 12,456 ठीक होकर संक्रमणमुक्त पाए गए हैं.

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से करीब 24 लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,086 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही, देश में महामारी के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,13,864 तक पहुंच गई है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 2.90 फीसदी है. एक दिन में करीब 12,456 ठीक होकर संक्रमणमुक्त पाए गए हैं.

दिल्ली में कोरोना के 420 नए मामले दर्ज, एक की मौत

दिल्ली में सोमवार की शाम तक कोरोना के 420 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 5.25 फीसदी पर पहुंच गई. दिल्ली में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि संक्रमितों और मरने वालों के नये मामले के साथ ही राजधानी में संक्रमितों और मरने वालों का आंकड़ा क्रमश: 1937433 तथा 26272 हो गया है. आंकड़ों में कहा गया है कि राजधानी में 2938 उपचाराधीन मरीज है, यह आंकड़ा एक दिन पहले 3268 था. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में रविवार को 648 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई थी.

महाराष्ट्र में कोरोना से तीन की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार की शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 नए मामले मिले और तीन और मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 79,86,811 हो गई, जबकि मृतकों की आंकड़ा 1,47,943 पर पहुंच गया. विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 431 नए मामले मिले. बुलिटेन के अनुसार, पिछले एक दिन में 2,062 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी. अब तक कुल 78,16,933 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Also Read: झारखंड में कोरोना की रफ्तार फिर हुई तेज, साढ़े 300 के करीब पहुंचा एक्टिव केस, इन 3 जिले में तो सबसे अधिक
छत्तीसगढ़ में 132 नए मामले दर्ज

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 132 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,54,859 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. वहीं, 104 लोगों ने घर में आइसोलेशन की अवधि पूरी की. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 132 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से 25, दुर्ग से 14, राजनांदगांव से पांच, बालोद से पांच, बेमेतरा से पांच, कबीरधाम से आठ, बलौदाबाजार से सात, महासमुंद से दो, बिलासपुर से 19, रायगढ़ से एक, कोरबा से तीन, जांजगीर-चांपा से नौ, मुंगेली से तीन, सरगुजा से 16, बलरामपुर से छह, जशपुर से दो और बस्तर से दो मामले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें