नई दिल्ली : सर्दी के मौसम की दस्तक ही और त्योहारी सीजन के दौरान भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 14,348 नए मामले सामने दर्ज किए गए हैं. इसमें आधे से अधिक मामले अकेले केरल से हैं, जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. इस दौरान करीब 805 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है.
शुक्रवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,348 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,42,46,157 तक पहुंच गई है. इस दौरान 13,198 लोग कोरोना को मात देकर अपने-अपने घरों को लौट गए हैं, जबकि करीब 805 लोगों की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, फिलहाल भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,61,334 हो गई है. राहत की बात यह है कि भारत में 16 जनवरी 2021 के बाद से लेकर 28 अक्टूबर 2021 की शाम तक 1,04,82,00,966 लोगों को कोरोना रोधी टीकों की खुराक लगा दी गई है.
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, गुरुवार तक कोरोना 16,156 नए मामले सामने आए थे. गुरुवार तक पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 733 लोगों की मौत हो गई थी थी, जबकि 27 अक्तूबर बुधवार को 585 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया था. कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ने से चिंता बढ़ती जा रही है.
Also Read: जिंदगी को फिर जकड़ने लगा कोरोना : रूस में 24 घंटे के दौरान 40 हजार से ज्यादा संक्रमित, लॉकडाउन लागू
रूस के सरकारी कोरोना वायरस कार्यबल ने मीडिया को बताया कि 24 घंटों में 1,159 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 235,057 हो गई. आलम यह कि रूस में महामारी फैलने के बाद से एक दिन में मौत के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा, गुरुवार को संक्रमण के 40,096 नए मामले सामने आए हैं.