जी-20 समिट से पहले भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा फिर से शुरू की, दो महीने से सेवा थी बाधित

जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मारे जाने के बाद यह कहा था इस हत्या में भारत का हाथ है, जिसपर भारत की ओर से गंभीर आपत्ति जताई गई थी. बाद में कनाडा ने अपने नागरिकों से यह भी कहा था कि वे भारत की यात्रा पर पुनर्विचार करें.

By Rajneesh Anand | November 22, 2023 2:17 PM

भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा फिर से शुरू कर दी है. यह सेवा दो महीने बाद फिर से शुरू की गई है. आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा इसमें भारत की संलिप्तता की बात कहे जाने के बाद यह फैसला लिया गया था. भारत सरकार की ओर से सितंबर महीने में ई-वीजा सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया था. ई-वीजा सेवा फिर से शुरू किए जाने की सूचना एएनआई न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से दी है.


जस्टिन ट्रूडो के बयान पर भारत ने जताई थी आपत्ति

जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मारे जाने के बाद यह कहा था इस हत्या में भारत का हाथ है, जिसपर भारत की ओर से गंभीर आपत्ति जताई गई थी. बाद में कनाडा ने अपने नागरिकों से यह भी कहा था कि वे भारत की यात्रा पर पुनर्विचार करें. गौरतलब है कि ई-वीजा सेवा शुरू करने के बाद इसके तहत मेडिकल वीजा, एजुकेशन वीजा, टूरिस्ट वीजा और बिजनेस वीजा की शुरुआत हो जाएगी. जी-20 समिट से पहले भारत ने कनाडा के साथ संबंधों को सुधारने के लिए ई-वीजा सेवा बहाल करने का कदम उठाया है.

Also Read: उत्तराखंड सुरंग हादसा : टनल में फंसे मजदूरों से मात्र 20 मीटर दूर हैं बचावकर्मी, जल्दी ही मिलेगी ‘जिंदगी’

Next Article

Exit mobile version