25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर? जिसके पास विराट, धोनी और सचिन से 20 गुना ज्यादा की संपत्ति

India Richest Cricketer: आइए जानते हैं भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है.

India richest cricketer: कुछ हफ्ते पहले खबरें आई थीं कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ज्यादा कर चुकाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. विराट कोहली ने पिछले साल 66 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था. हालांकि, उनकी यह राशि भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर की संपत्ति के सामने बहुत कम है, जिसकी कुल संपत्ति 20,000 करोड़ रुपये से अधिक है. भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कुल संपत्ति 1300 करोड़ रुपये है, जबकि एमएस धोनी (MS Dhoni) की संपत्ति 1000 करोड़ रुपये आंकी गई है. लेकिन जिस भारतीय क्रिकेटर की बात हम कर रहे हैं, उन्हें तो करीब 3400 करोड़ रुपये की संपत्ति विरासत में ही मिल गई है.

कौन है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर? (Who is richest cricketer in India)

हां हम बात कर रहे हैं बड़ौदा के शाही परिवार (Royal Family of Baroda) के समरजीत सिंह गायकवाड़ की. समरजीत सिंह (Samarjit Singh Gaekwad) दुनिया की सबसे बड़ी निजी हवेली (The world largest private mansion) लक्ष्मी विलास पैलेस (Laxmi Vilas Palace) के मालिक हैं. उनका जन्म 25 अप्रैल, 1967 को राजपरिवार के रणजीतसिंह प्रतापसिंह गायकवाड़ और शुभांगिनीराजे के घर हुआ था. वह बड़ौदा के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और क्रिकेट प्रशासक भी रह चुके हैं. समरजीतसिंह ने 2013 में अपने चाचा संग्रामसिंह गायकवाड़ के साथ एक बड़े विवाद का समाधान किया और इसके बाद लक्ष्मी विलास पैलेस का स्वामित्व प्राप्त कर लिया. उन्हें विरासत में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली थी. 

Samarjit Singh Gaekwad
कौन है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर? जिसके पास विराट, धोनी और सचिन से 20 गुना ज्यादा की संपत्ति 2

इसे भी पढ़ें: Viral Video: पत्नी के बिकनी पहनने की ख्वाहिश पर पति ने खरीदा 418 करोड़ का आइलैंड, देखें वीडियो

क्रिकेट के क्षेत्र में समरजीतसिंह एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज थे और उन्होंने 1987 से 1989 के बीच बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला. वह रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए छह प्रथम श्रेणी मैचों में खेले और बाद में बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष भी बने. समरजीतसिंह का विवाह वांकानेर राज्य के शाही परिवार की सदस्य राधिकाराजे से हुआ था. लक्ष्मी विलास पैलेस के अलावा, वह गुजरात और वाराणसी के 17 मंदिरों को संचालित करने वाले मंदिर ट्रस्ट के भी प्रभारी हैं. 2014 में वह भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन 2017 के बाद से उन्होंने सक्रिय राजनीति में हिस्सा नहीं लिया है.

इसे भी पढ़ें: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, GST से मिलने वाली है बड़ी छूट

सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति (Sachin Tendulkar net worth)

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में सबसे अमीर हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी कुल संपत्ति वर्तमान में लगभग 1,300 करोड़ रुपये है.

एमएस धोनी की कुल संपत्ति (MS Dhoni Net worth)

सचिन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम आता है, जिनकी संपत्ति करीब 1,000 करोड़ रुपये है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन अभी तक आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं की है.

विराट कोहली की कुल संपत्ति (Virat Kohli net worth)

भारतीय बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाड़ी विराट कोहली की संपत्ति लगभग 800 करोड़ रुपये है. वहीं, भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शीर्ष 10 की सूची में नौवें स्थान पर हैं.

इसे भी पढ़ें: PM Kisan: नवरात्रि में किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा, जानें किस दिन खाते में आएगा किसान सम्मान का पैसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें