एस जयशंकर से मिले रूसी उप-प्रधानमंत्री, भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करना चाहता है रूस
India Russia News: रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मानतुरोव ने मंगलवार को कहा कि रूस भारत के साथ व्यापार भी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
India Russia News: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को दिल्ली में रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मानतुरोव से मुलाकात की. बताते चलें कि डेनिस मानतुरोव सोमवार को भारत के दौरे पर पहुंचे है और दो दिन में यह जयशंकर और मानतुरोव के बीच दूसरी मुलाकात है. डेनिस मानतुरोव रूस के उद्योग और व्यापार मंत्री भी हैं.
भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करना चाहता है रूस
डेनिस मानतुरोव ने रूस-भारत बिजनेस डायलॉग को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देश यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने के लिए चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूस भारत के साथ व्यापार भी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स और रूस भारत बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में डेनिस मानुतरोव ने कहा, हम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौते पर हस्तारक्षर करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि निवेशकों की सुरक्षा हो सके.
एयर कनेक्टविटी बढ़ाने पर भी किया जा रहा विचार
रूसी उप-प्रधानमंत्री डेनिस मानतुरोव ने कहा कि भारत और रूस एयर कनेक्टविटी बढ़ाने पर भी विचार कर रहे हैं, ताकि दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटकों की आवाजाही को बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से लॉजिस्टिक प्रभावित हुआ है. साथ ही पश्चिमी देशों द्वारा रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाने से कई देशों में महंगाई बढ़ी है. प्रतिबंधों के चलते अंतरराष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट, कार्गो और वित्तीय लेनदेन में दिक्कतें बढ़ी हैं.
एस जयशंकर ने कही ये बात
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में भारत-रूस व्यापार संवाद को संबोधित करते हुए कहा, हमने वर्ष 2025 से पहले 30 बिलियन अमरीकी डालर के द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य को पार कर लिया है. उन्होंने कहा कि भारत और रूस को दोनों पक्षों के व्यवसायों को प्रेरित करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वे भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पिछले महीने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मानतुरोव ने IRIGC-TEC की वर्चुअल मीटिंग की सह-अध्यक्षता की थी.