भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा – गिलगित बाल्टिस्तान की स्‍थ‍िति…

जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर घेरने की कोशिश की जिस पर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 8:42 PM
an image

जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर घेरने की कोशिश की जिस पर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्‍तान से साफ साफ शब्‍दों में कहा है कि वह गिलगित बाल्टिस्तान पर अपनी नापाक ह‍रकते बंद कर दे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने गुरूवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी.

विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को कहा कि पाकिस्‍तान को गिलगित बाल्टिस्तान की स्थिति बदलने का कोई भी अधिकार नहीं है। पाकिस्‍तान के पास कोई कानूनी आधार नहीं है कि वह सेना की बदौलत इलाके की स्थिति से छेड़छाड़ करे. वही सीमा पर चीन से जारी तनाव के मसले पर अनुराग श्रीवास्‍तव ने बताया कि दोनों देशों ने जल्द वरिष्ठ कमांडरों की अगली बैठक करने का फैसला किया है. बता दें कि पिछले सोमवार को दोनों देशों के बीच तकरीबन 14 घंटे तक कमांडर स्तर की वार्ता हुई थी.

Also Read: Sushant Case: जेल के अंदर सच का पता लगायेगी NCB, सुशांत केस में बढ़ता जा रहा जांच का दायरा

बता दें कि बीते सोमवार को पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने के लिए कई कदमों की घोषणा करते हुए भारत और चीन की सेनाओं ने अग्रिम मोर्चे पर और अधिक सैनिक न भेजने का निर्णय किया था. मई में गलवान घाटी में चीन और भारत के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. दोनों देशों के बीच कई चरण की वार्ताएं हो चुकी हैं. इसके बाद भी अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. ऐसा पहली बार हुआ था कि दोनों देश की सेनाएं अपने सैनिकों की संख्या घटाने पर सहमत हुए हैं. पूर्वी लद्दाख में गतिरोध को समाप्त करने के उद्देश्य से दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच सोमवार को 14 घंटे तक बैठक चली थी.

Exit mobile version