PM Modi: भारत नागरिक उड्डयन पर दूसरा एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन शुरू, बोले पीएम मोदी- सभी के लिए खुला रहे आसमान

PM Modi: भारत नागरिक उड्डयन पर दूसरा एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा है कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए लाई गई उड़ान योजना के तहत 1.4 करोड़ लोग हवाई यात्रा कर चुके हैं.

By Pritish Sahay | September 12, 2024 8:15 PM

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के भारत मंडपम में नागर विमानन पर दूसरे एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र आर्थिक वृद्धि में प्रमुख भूमिका निभाता है. इसमें नौकरियां पैदा होती हैं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए कि आसमान सभी के लिए खुला रहे और लोगों का उड़ान भरने का सपना पूरा हो सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नागर विमानन क्षेत्र में वृद्धि की संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान के साथ हवाई यात्रा अब समावेशी हो गई है.

पीएम मोदी ने कहा है कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए लाई गई उड़ान योजना के तहत 1.4 करोड़ लोग हवाई यात्रा कर चुके हैं. इसने निम्न मध्यम वर्ग के लोगों का भी उड़ान भरने का सपना पूरा किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश का बढ़ता मध्यम वर्ग और उनसे पैदा हो रही मांग नागर विमानन क्षेत्र के लिए प्रेरक शक्ति है और उड़ान योजना ने हवाई यात्रा को समावेशी बना दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार देश को उन्नत हवाई परिवहन के लिए तैयार कर रही है और जल्द ही हवाई टैक्सी एक हकीकत बन जाएगी.

भारत मंडपम में नागरिक उड्डयन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया के शीर्ष नागरिक उड्डयन पारिस्थितिकी तंत्र के मजबूत स्तंभों में से एक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि एक दशक में भारत ने एक बड़ा परिवर्तन दिखाया है. कुछ ही सालों में भारत एक विमानन-विशेष देश से एक विमानन-समावेशी देश में बदल गया है. एक समय था जब भारत में हवाई यात्रा केवल कुछ बड़े शहरों के लिए ही थी अच्छी हवाई कनेक्टिविटी, कुछ अमीर लोग नियमित रूप से हवाई यात्रा का लाभ उठाते थे लेकिन आज भारत में स्थिति पूरी तरह से बदल गई है, हमारे टियर 2 और टियर 3 शहरों के नागरिक भी वहां से उड़ान भर रहे हैं, इसके लिए हमने पहल की है.

पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए सरकार ने नीति में बदलाव किए और सिस्टम विकसित किए. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि आप भारत की उड़ान योजना का अध्ययन करेंगे. क्षेत्रीय कनेक्टिविटी की उत्कृष्ट योजना ने भारत में जुड़ाव और समावेशन को छोटे शहरों और निम्न मध्यम वर्ग तक पहुंचाया है. इस योजना के तहत अब तक 14 मिलियन यात्री यात्रा कर चुके हैं. इनमें से लाखों लोगों ने पहली बार अंदर से हवाई जहाज देखा है. 10 साल में भारत में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी हो गई है. इस बात का अंदाजा एयरलाइंस को भी है. यही कारण है कि भारतीय एयरलाइंस ने 1200 से अधिक नए विमानों का ऑर्डर दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सर्किट बनाने का सुझाव दिया है. बुधवार को शुरू हुए इस सम्मेलन में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के परिवहन और विमानन मंत्री, नियामकीय निकाय और उद्योग विशेषज्ञ एकत्र हुए हैं. सम्मेलन में 29 देशों के लगभग 300 प्रतिनिधि शामिल हुए.

Also Read: Subhadra Yojana: महिलाओं को मिलेंगे 10,000 रुपये सालाना, जानें कैसे करना है योजना के लिए आवेदन

क्या सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को मिलेगी बेल? कल आयेगा फैसला, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version