14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Spora Government Leaders Report 2021: अमेरिका के उपराष्ट्रपति से लेकर मॉरिशस के प्रधानमंत्री तक, दुनिया में भारतवंशियों का डंका

India Spora Government Leaders Report 2021, Kamla Harris, Hindi News: दुनिया के अलग-अलग देशों में भारतीय मूल के लोगों का डंका सिर चढ़ कर बोल रहा है. ‘2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 15 देशों में भारतीय मूल के 200 ऐसे लोग हैं जो किसी ने किसी अहम पद पर तैनात हैं.

  • इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स की रिपोर्ट 2021

  • 15 देशों में भारतीय मूल के 200 लोग अहम पद पर तैनात

  • दुनिया के अलग-अलग देशों में भारतीय मूल के करीब 3.2 करोड़ लोग

India Spora Government Leaders Report 2021, Kamla Harris, Hindi News: दुनिया के अलग-अलग देशों में भारतीय मूल के लोगों का डंका सिर चढ़ कर बोल रहा है. ‘2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 15 देशों में भारतीय मूल के 200 ऐसे लोग हैं जो किसी ने किसी अहम पद पर तैनात हैं. इन 15 देशों में अमेरिका और इंग्लैंड जैसे ताकतवर देश भी शामिल हैं. 200 में से 60 लोग कैबिनेट मंत्री तक के पदों पर काबिज हैं.

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी इनमें से एक हैं, जो भारतीय मूल की हैं. इसके अलावा हाल ही में बाइडेन प्रशासन ने भी अपने कई अहम पदों पर भारतीय मूल के लोगों को जगह दी थी. जारी की गयी लिस्ट में बड़े पद पर तैनात लोग शामिल हैं, जिनमें डिप्लोमेट, सांसद, बैंक के प्रमुख, किसी आयोग के प्रमुख शामिल हैं.

भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 3.2 करोड़ लोग इस वक्त दुनिया के अलग-अलग देशों में रहते हैं. ‘2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स’ द्वारा जारी की गयी इस लिस्ट की दुनियाभर में चर्चा है. इंडियास्पोरा के एमआर रंगास्वामी ने इस लिस्ट को लेकर कहा कि ये गर्व की बात है कि आज दुनिया के अहम पदों पर भारतीयों का बड़ा हिस्सा मौजूद है.

बता दें कि इस लिस्ट में सिर्फ सरकारी पदों पर तैनात लोगों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गौरवान्वित करने वाली बात है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश की पहली महिला और पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की हैं. वहीं, दूसरी ओर मौजूदा वक्त में देखें तो कई मल्टीनेशनल कंपनी की कमान भी भारतीय समुदाय के लोगों के हाथ में ही है. इनमें सत्य नडेला, सुंदर पिचाई जैसे लोग भी शामिल हैं.

भारतीय मूल के करीब 3.2 करोड़ लोग इस वक्त रह रहे हैं दुनिया के अलग-अलग देशों में

अमेरिका में भारतीय सबसे अधिक पदों पर नियुक्त

  • अमेरिका90

  • यूके34

  • कनाडा 26

  • मॉरिशस 21

  • सिंगापुर 14

  • गुयाना 14

  • सूरीनाम 13

  • द. अफ्रीका 07

  • फिजी 07

  • त्रिनिदाद एंड टोबैगो 06

  • ऑस्ट्रेलिया 03

  • पुर्तगाल 02

  • मलयेशिया 02

  • आयरलैंड 01

  • न्यूजीलैंड 01

कई देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति हैं भारतीय मूल के

  • एंटोनियो कोस्टा – प्रधानमंत्री, पुर्तगाल

  • मो इरफान अली – राष्ट्रपति, गुयाना

  • प्रविंद कु जगन्नाथ – प्रधानमंत्री, मॉरिशस

  • पृथ्वीराज सिंह रूपुन- राष्ट्रपति, मॉरिशस

  • चंद्रिका प्र संतोखी- राष्ट्रपति, सूरीनाम

  • कमला हैरिस – उपराष्ट्रपति, अमेरिका

  • भरत जगदेव – उपराष्ट्रपति, गुयाना

पूरी दुनिया में भारतीयों को नाम हो रहा रोशन

  • 60 कैबिनेट रैंक पर

  • 10 विभिन्न देशों के राजदूत

  • 02 कॉन्सुल जनरल

  • 04 देशों में चीफ जस्टिस

  • 04 देशों में केंद्रीय बैंक के हेड

  • 02 देशों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी

  • 66 अलग-अलग देशों में सांसद

  • 52 लोग हैं बाइडेन प्रशासन में

  • 03 भारतीय हैं यूएस सर्किट कोर्ट में जज

  • 25 स्टेट लीडर्स हैं अमेरिका के विभिन्न प्रांतों में

04 बड़े स्थानीय नेता हैं : अमेरिका में बाइडेन को भारतीयों पर भरोसा, प्रोनिता गुप्ता को बनाया विशेष सहायक: भारतीय मूल की अमेरिकी प्रोनिता गुप्ता को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के श्रम और श्रमिकों के लिए घरेलू सहायक परिषद में विशेष सहायक नामित किया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार, प्रोनिता गुप्ता सेंटर फॉर लॉ एंड सोशल पॉलिसी में जॉब क्वालिटी टीम की निदेशक थीं. उन्होंने कम आय वाले परिवारों के श्रमिकों के लिए नौकरी की गुणवत्ता में सुधार करने, श्रमिक सुरक्षा को मजबूत करने और काम करने के लिए आर्थिक सुरक्षा बढ़ाने की नीतियों की वकालत की थी.

ये गर्व की बात है कि आज दुनिया के अहम पदों पर भारतीयों का बड़ा हिस्सा मौजूद है. यह अत्यंत गौरवान्वित करने वाली बात है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश की पहली महिला और पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की हैं.

एमआर रंगास्वामी, इंडियास्पोरा

Also Read: Snowfall in US: टेक्सास में बर्फीली तूफान से 21 की मौत, सड़क बंद, उड़ानें रद्द, अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर लाखों लोग

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें