11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भारत के खिलाफ नहीं होने देंगे अपनी जमीन का गलत इस्तेमाल’, श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने PM Modi को कहा थैंक्यू

India Sri Lanka Relations: श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके इस समय भारतीय दौरे पर हैं. जहां उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर सहमति भी बनी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को थैंक्यू भी कहा.

India Sri Lanka Relations: भारत और श्रीलंका के बीच सोमवार को कई मुद्दों पर सहमति बनी. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की भारत यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया, ”दोनों दोशों के नेताओं के बीच व्यापक चर्चा हुई और इस बात पर सहमति व्यक्त की गई है कि मछुआरों से संबंधित मुद्दों को मानवीय दृष्टिकोण से निपटाया जाना चाहिए क्योंकि ये आजीविका से संबंधित मुद्दे हैं किसी भी परिस्थिती में बल प्रयोग से बचना चाहिए.”

श्रीलंका ने UPI की शुरुआत की

विदेश मंत्रालय ने कहा, “हमने अपनी हवाई और समुद्री कनेक्टिविटी को बढ़ाया है. अब हम ऊर्जा कनेक्टिविटी योजनाओं पर काम कर रहे हैं, जिसमें इंटर ग्रिड कनेक्टिविटी, दोनों देशों के बीच एक पेट्रोलियम पाइपलाइन, एलएनजी की आपूर्ति शामिल है. डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में श्रीलंका ने UPI सेवाओं की शुरुआत के माध्यम से एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है.”

अपनी भूमि का उपयोग भारत के हित के खिलाफ नहीं होने देंगे

भारत दौरे पर आए श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसनायके ने कहा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया है कि हम अपनी भूमि का उपयोग किसी भी तरह से भारत के हित के लिए हानिकारक नहीं होने देंगे. भारत के साथ सहयोग निश्चित रूप से फलेगा-फूलेगा और मैं आश्वस्त करना चाहता हूं भारत के लिए हमारा समर्थन जारी रहेगा.”

पहले विदेशी दौरे पर भारत आकर दिसानायके ने जताई खुशी

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसनायके ने कहा, “श्रीलंका का राष्ट्रपति बनने के बाद यह मेरी विदेश यात्रा है. मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपनी पहली राजकीय यात्रा पर दिल्ली आ सका. मुझे दिए गए निमंत्रण के लिए और मेरे सहित पूरे प्रतिनिधिमंडल को प्रदान किए गए गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए मैं भारत को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को धन्यवाद देना चाहता हूं. इस यात्रा ने दोनों देशों के बीच सहयोग को और विकसित करने का मार्ग प्रशस्त किया.”

Also Read: EVM Issues VIDEO: दो गुट में बंटा INDIA गठबंधन, उमर के बाद अभिषेक बनर्जी ने भी कांग्रेस से किया किनारा

पीएम मोदी ने मछुआरों का उठाया मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” हमने मछुआरों की आजीविका से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. हम सहमत हैं, कि हमें इस मामले में एक मानवीय दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना चाहिए.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमने अपनी पार्टनरशिप के लिए एक फ्यूचरिस्टिक विजन अपनाया है. हमने अपनी आर्थिक साझेदारी में इन्वेस्टमेंट लेड ग्रोथ और कनेक्टिविटी पर बल दिया है और निर्णय लिया है कि फिजिकल, डिजिटल और ऊर्जा कनेक्टिविटी हमारी भागेदारी के अहम स्तम्भ होंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें