‘OIC सांप्रदायिक मानसिकता से पीड़ित’, भारत ने रामनवमी हिंसा पर मुस्लिम देशों के संगठन के बयान की कड़ी निंदा की

रामनवमी पर भारत में हुई हिंसा को लेकर इस्लामिक देशों के संगठन OIC के द्वारा जारी बयान पर आपत्ति जताते हुए भारत ने इसे उनकी सांप्रदायिक मानसिकता और भारत विरोधी एजेंडे का एक और उदाहरण बताया है. OIC ने रामनवमी हिंसा पर सोमवार को अपने एक बयान से इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी.

By Abhishek Anand | April 5, 2023 12:40 PM

रामनवमी पर भारत में हुई हिंसा को लेकर इस्लामिक देशों के संगठन OIC के द्वारा जारी बयान पर आपत्ति जताते हुए भारत ने इसे उनकी सांप्रदायिक मानसिकता और भारत विरोधी एजेंडे का एक और उदाहरण बताया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ओआईसी की आलोचना करते हुए कहा, “हम भारत के संबंध में OIC सचिवालय की ओर से जारी किए गए बयान की कड़ी निंदा करते हैं. ओआईसी का यह बयान उनकी सांप्रदायिक मानसिकता और भारत विरोधी एजेंडे का एक और उदाहरण है.”

OIC ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा था, “OIC रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान भारत के कई राज्यों में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने वाली हिंसा और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर गहरी चिंता जाहिर करता है. अतिवादी हिंदुओं की भीड़ ने बिहारशरीफ में मदरसों के अलावा लाइब्रेरी को भी आग के हवाले कर दिया. ओआईसी हिंसा और बर्बरता के ऐसे कृत्यों की निंदा करता है. ओआईसी भारतीय अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और देश में मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा, सुरक्षा, अधिकार और सम्मान सुनिश्चित करने का आह्वान करता है.”


पाकिस्तान के इशारे पर काम करता है ओआईसी- भारत 

भारत सरकार ओआईसी के भारत विरोधी बयान के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताती है. भारत सरकार ने दिसंबर 2022 में कहा था कि इस्लामिक देशों का संगठन घोर सांप्रदायिक, पक्षपातपूर्ण और तथ्यात्मक रूप से गलत स्टैंड लेकर पहले ही अपनी विश्वसनीयता खो चुका है. OIC का महासचिव पाकिस्तान का प्यादा बन चुका है.

Next Article

Exit mobile version