नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कोरोना संकट से जूझ रहे भारत को 20 करोड़ की कीमत के 200 वेंटिलेटर की मदद की घोषणा की है. ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया , ‘ मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है.अमेरिका भारत में हमारे मित्रों को वेंटिलेटर्स दान करेगा.इसके जवाब में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया और कहा भारत-अमेरिका की दोस्ती और मजबूत हुई है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा ‘ धन्यवाद राष्ट्रपति ट्रंप, यह महामारी सामूहिक रूप से हम सभी द्वारा लड़ी जा रही है. ऐसे समय में ,राष्ट्रों को एक साथ काम करने और हमारी दुनिया को स्वस्थ बनाने के लिए जितना संभव हो सके उतना ही महत्वपूर्ण है और कोरोनावायरस से मुक्त होना.भारत और अमेरिका की दोस्ती और मजबूत हुई है.
Thank you, President Trump. This pandemic is being fought collectively by all of us. In such times, it’s always important for nations to work together & do as much as possible to make our world healthier & free from #COVID19. More power to India-United States friendship: PM Modi https://t.co/baryGZmm8k pic.twitter.com/EvZY5MXZ5U
— ANI (@ANI) May 16, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच अच्छी साझेदारी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को अपना अच्छा मित्र बताया.उन्होंने अपने ट्वीट किया ‘ मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि अमेरिका भारत में हमारे मित्रों को वेंटिलेटर्स दान करेगा.हम भारत में बहुत सारे वेंटिलेटर्स भेज रहे हैं. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. हमारे पास वेंटिलेटरों की बढ़िया आपूर्ति है.
#WATCH "We are sending a lot of ventilators to India, I spoke to Prime Minister Modi. We are sending quite a few ventilators to India. We have a tremendous supply of ventilators" says US President Donald Trump. pic.twitter.com/pnvx3C1D3r
— ANI (@ANI) May 16, 2020
कोरोना संकट में भारत और अमेरिका के बीच एक अच्छी दोस्ती की झलक देखने को मिल रही है.इससे पहले भारत ने ट्रंप के अनुरोध पर कोरोना से जूझ रहे अमेरिका को एंटी मलेरिया दवा हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देकर मदद की, वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने भारत को करीब 200 वेंटिलेटर दान करने का ऐलान किया है. रिपोर्ट के मुताबिक तीन सप्ताह के भीतर ये अमेरिका से ये 200 वेंटिलेटर भारत आ जाएंगे.वहीं एक वेंटिलेटर की कीमत 10 लाख रूपये बतायी जा रही है.
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 85 हजार के पार पहुंच गयी है.जो अब चीन से अधिक है.पिछले 24 घंटे में कोरोना से 103 लोगों की मौत हुई है और कुल 3970 नए मामले सामने आए है.शनिवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 85940 हो गए हैं और कोरोना से अब तक 2752 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के कुल 85940 केसों में 53035 एक्टिव केस हैं, वहीं 30153 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं.