Covid Vaccination in India: भारत कोरोना टीकाकरण में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. देश में टीकाकरण की संख्या 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है. इस आंकड़े को पार करने के बाद भारत चीन के बाद दूसरे ऐसा देश बन जाएगा, जहां 200 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है. भारत में 15 जुलाई से मुफ्त में कोरोना का बूस्टर डोज शुरू हो गया है. पहले जहां बूस्टर डोज के लिए पैसे खर्च करने पड़ते थे, ऐसे में अब आजादी के अमृत पर्व के मौके पर मोदी सरकार ने अगले 75 दिनों के लिए मुफ्त में बूस्टर डोज देने का फैसला किया है. कुछ दिन पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.
15 जुलाई से लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज (Corona Booster Dose) लगनी शुरू हो जाएगी. बूस्टर डोज कार्यक्रम अगले 75 दिनों तक चलेगा. यानी सरकार 30 सितंबर तक लोगों को मुफ्त वैक्सीन की बूस्टर डोज मुहैया कराएगी. वहीं, इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मुहैया करा दी है. इससे पहले अभी तक प्रिकॉश्नरी डोज सरकारी अस्पतालों में सिर्फ बुजुर्गों को ही दी जा रही थी.
India counting down to 2 Billion doses of the #COVID19 vaccine; around 28.15 lakh more doses to go to touch the milestone.
(Pic: CoWIN website) pic.twitter.com/ctEfHaD7DR
— ANI (@ANI) July 16, 2022
देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 20,044 नए मामले सामने आए और 56 संक्रमित लोगों की मौत हुई. जबकि 18,301 संक्रमित ठीक हुए. सक्रिय मामले 1.40 लाख को पार कर गए हैं. दैनिक सकारात्मकता दर 4.80 प्रतिशत है. देश में एक्टिव केस 1,40,760 पहुंच गए हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 5,25,660 है. अब तक 4,30,63,651 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.
Also Read: Corona update: देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 20,044 नये मामले आए सामने
-
16 जुलाई को कोविड-19 के 20,044 नए मामले सामने आए और 56 मौतें हुईं
-
15 जुलाई को कोविड के 20,038 नए मामले सामने आए और 47 मौतें हुईं.
-
14 जुलाई को कोविड के 20,139 नए मामले सामने आए और 38 मौतें हुईं.
-
13 जुलाई को 16,906 नए मामले सामने आए और 45 मौतें हुईं.
-
12 जुलाई को 13,615 नए मामले सामने आए और 20 संक्रमितों की मौत हुई.
-
11 जुलाई को 16,678 नए मामले सामने आए और 26 संक्रमितों की मौत हुई.
-
10 जुलाई को 18,257 नए मामले सामने आए और 42 संक्रमित लोगों की मौत हुई.
-
9 जुलाई को 18,840 लोग संक्रमित हुए थे और 43 लोगों की मौत हुई थी.
-
8 जुलाई को 18,815 नए मामले सामने आए और 38 संक्रमित लोगों की मौत हुई.
-
7 जुलाई को 18,930 नए मामले सामने आए और 35 संक्रमित लोगों की जान चली गई.
-
6 जुलाई को 16,159 नए मामले सामने आए और 24 मौतें हुईं.
-
5 जुलाई को 13,086 नए मामले सामने आए और 19 संक्रमितों की मौत हुई.
-
4 जुलाई को 16,135 नए मामले सामने आए और 24 संक्रमित लोगों की मौत हुई.
-
3 जुलाई को 16,103 नए मामले सामने आए और 31 संक्रमितों की मौत हुई.
-
2 जुलाई को 17092 नए मामले सामने आए और 19 संक्रमितों की मौत हो गई.
-
1 जुलाई को 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए.