15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Union Cabinet: ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, कैबिनेट ने जैव ईंधन नीति में संशोधन को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने बुधवार को हुई बैठक में जैव ईंधन की राष्ट्रीय नीति (Bio-Fuel National Policy) में संशोधन को मंजूरी दे दी.

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल (Cabinet Meeting) ने पेट्रोल में एथनॉल के 20 प्रतिशत मिश्रण (Ethanol Mixed Petroleum) के लक्ष्य को पूर्व-निर्धारित समयसीमा से पांच साल पहले यानी 2025-26 तक पूरा करने की बुधवार को मंजूरी दे दी. यह कदम जैव ईंधन के उत्पादन (Bio-Fuel Production) में तेजी लाने और देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए आयातित तेल पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

ईंधन की राष्ट्रीय नीति में संशोधन को मंजूरी

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने बुधवार को हुई बैठक में जैव ईंधन की राष्ट्रीय नीति (Bio-Fuel National Policy) में संशोधन को मंजूरी दे दी. इसमें प्रमुख संशोधन पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण के लक्ष्य को पूर्व की समयसीमा 2030 से पहले यानी 2025-26 तक हासिल करने से संबंधित है.

अभी पेट्रोल में मिलाया जाता है 10 फीसदी एथेनॉल

वर्तमान में पेट्रोल में करीब 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाया जाता है. इसके अलावा जैव ईंधन के उत्पादन के लिए और कुछ और ‘कच्चे माल’ के इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है. इनको वाहन ईंधन में मिलाया जा सकता है. मंत्रिमंडल ने ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) कार्यक्रम के तहत देश में जैव ईंधन के उत्पादन को बढ़ावा देने की भी मंजूरी दी है.

Also Read: Cabinet Meeting: रबी फसलों की MSP में 35 से 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी, किसानों की बढ़ेगी आय

आयात का बोझ होगा कम, आत्मनिर्भर बनेगा भारत

अपनी कच्चे तेल संबंधी 85 प्रतिशत जरूरत के लिए आयात पर निर्भर भारत के लिए ये फैसले काफी मददगार होंगे. कहा गया है कि आयात पर देश की निर्भरता को कम करेंगे. बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल ने विशिष्ट मामलों में जैव ईंधन के निर्यात की मंजूरी देने पर भी सहमति जतायी है. इसमें कहा गया है कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें