13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

President Election Counting: कल देश को मिल जायेगा नया राष्ट्रपति, सुबह 11 बजे से संसद भवन में होगी मतगणना

Presidential Election 2022 Counting: चुनाव अधिकारी संसद के कमरा संख्या 63 में मतगणना के लिए तैयार हैं. इस कक्ष में मतपत्रों की 24 घंटे कड़ी सुरक्षा की जा रही है. चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा के सचिव जनरल पीसी मोदी बृहस्पतिवार को मतगणना की निगरानी करेंगे.

Presidential Election 2022 Counting: देश को कल यानी बृहस्पतिवार (21 जुलाई 2022) को नया राष्ट्रपति मिल जायेगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल सुबह 11 बजे से संसद भवन में मतगणना होगी. मतगणना संपन्न होने के साथ ही देश को 16वां राष्ट्रपति मिल जायेगा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया था, तो विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा था.

द्रौपदी मुर्मू की जीत की संभावना ज्यादा

द्रौपदी मुर्मू की जीत की संभावना ज्यादा है. अगर द्रौपदी मुर्मू जीतती हैं, तो वह देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनेंगी. साथ ही वह देश की अब तक की सबसे युवा राष्ट्रपति बन जायेंगी. देश के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. 25 जुलाई को नये राष्ट्रपति शपथ लेंगे. सभी राज्यों से मतपत्र संसद भवन लाये जा चुके हैं.

Also Read: Who Is Draupadi Murmu: कौन हैं द्रौपदी मुर्मू? भाजपा ने बनाया है राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
चुनाव अधिकारी मतगणना के लिए तैयार

चुनाव अधिकारी संसद के कमरा संख्या 63 में मतगणना के लिए तैयार हैं. इस कक्ष में मतपत्रों की 24 घंटे कड़ी सुरक्षा की जा रही है. चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा के सचिव जनरल पीसी मोदी बृहस्पतिवार को मतगणना की निगरानी करेंगे. शाम तक चुनाव परिणाम घोषित किये जाने की संभावना है.

इस तरह जारी होंगे परिणाम

पीसी मोदी पहले सांसदों के सभी मतों की गिनती के बाद चुनावी रुझानों के बारे में जानकारी देंगे. फिर 10 राज्यों के वोटों की वर्णानुक्रम में गिनती के बाद फिर से जानकारी साझा करेंगे. राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन समेत 31 स्थानों और विधानसभाओं के भीतर 30 केंद्रों पर सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान हुआ था.

Also Read: President Election: ममता बनर्जी ने माना- राष्ट्रपति चुनाव में जीत सकती हैं एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू
कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग

कई राज्यों में मुर्मू के पक्ष में ‘क्रॉस वोटिंग’ होने की खबरें भी आयीं थीं. राष्ट्रपति चुनाव में सदस्यों को व्हिप जारी नहीं किया जाता. मनोनीत सांसदों को छोड़कर संसद के दोनों सदनों लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य और सभी राज्यों की विधानसभा के सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करते हैं.

99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान

राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4,033 निर्वाचित विधायकों समेत कुल 4,809 मतदाता मतदान के पात्र थे. इसमें मनोनीत सांसद व विधायक और विधान परिषद के सदस्य मतदान नहीं कर सकते. निर्वाचन आयोग के अनुसार, सोमवार को हुए मतदान के दौरान 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपना वोट डाला.

ये नहीं कर पाये मतदान

भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल और संजय धोत्रे समेत 8 सांसद मतदान नहीं कर पाये. सनी देओल मतदान के दौरान इलाज के लिए विदेश गये हुए हैं, जबकि धोत्रे आईसीयू में भर्ती हैं. सोमवार को भाजपा और शिवसेना के दो-दो, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम के एक-एक विधायक ने मतदान नहीं किया. कोविंद ने वर्ष 2017 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में कुल 10,69,358 में से 7,02,044 वोट पाकर जीत हासिल की थी. उनकी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार को केवल 3,67,314 वोट मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें