2023 में भारत करेगा G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी

2023 में आयोजित होना वाले G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा. इस साल 2020 में 15वें G20 शिखर सम्मेलन का समापन हुआ. अगले साल 2021 में इस सम्मेलन की मेजबानी इटली करेगा. जबकि 2022 में इंडोनेशिया को मेजबानी करने का मौका मिला है. सऊदी अरब में हुए सफल सम्मेलन के समापन हो लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आभार जताया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान सभी सदस्य देशों से कहा कि कोविड-19 के निदान उपचार और किफायती टीका उपलब्ध कराने में कोई सकर नहीं छोड़ी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2020 9:30 AM

2023 में आयोजित होना वाले G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा. इस साल 2020 में 15वें G20 शिखर सम्मेलन का समापन हुआ. अगले साल 2021 में इस सम्मेलन की मेजबानी इटली करेगा. जबकि 2022 में इंडोनेशिया को मेजबानी करने का मौका मिला है. सऊदी अरब में हुए सफल सम्मेलन के समापन हो लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आभार जताया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान सभी सदस्य देशों से कहा कि कोविड-19 के निदान उपचार और किफायती टीका उपलब्ध कराने में कोई सकर नहीं छोड़ी जायेगी.

इससे पहले जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकृष्ट कराया. दुनिया में कोविड-19 महामारी को लेकर आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से लड़ने पर भी अपना ध्यान केंद्रित रखना उतना ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को भूमिगत कक्ष में नहीं बल्कि एकीकृत, व्यापक और समग्र तरीके से लड़ा जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि भारत ने कम कार्बन और जलवायु-लचीला विकास प्रथाओं को अपनाया है. भारत ना केवल हमारे पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा कर रहा है, बल्कि उनसे अधिक भी है.

Also Read: सांसदों के लिए बने बहुमंजिला फ्लैटों का आज PM मोदी करेंगे उद्घाटन

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सबसे तेजी से बढ़ते अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक है. हम अरबों डॉलर जुटाने की योजना बनाते हैं. हजारों हितधारकों को प्रशिक्षित करते हैं और अक्षय ऊर्जा में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में योगदान देगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि नयी और स्थायी प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ाने के लिए यह सबसे अच्छा समय है. हमें सहयोग और सहयोग की भावना के साथ ऐसा करना चाहिए.साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया तेजी से प्रगति कर सकती है, यदि विकासशील दुनिया के लिए प्रौद्योगिकी और वित्त का अधिक समर्थन है. मानवता की समृद्धि के लिए, हर एक व्यक्ति को समृद्ध होना चाहिए.

G20 शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन घोषणापत्र जारी किया गया. G20 रियाद सम्मेलन में नेताओं का घोषणापत्र दुनिया की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं के शासन प्रमुखों या राष्ट्राध्यक्षों के सम्मेलन के समापन पर जारी किया गया. घोषणापत्र में सभी देशों के नेताओं ने कहा है कि 2020 में कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. पर अब धीरे धीरे चीजें पटरी पर आ रही है.

Also Read: भाजपा ने किया लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद, 120 दिनों तक देशव्यापी दौरा करेंगे जेपी नड्डा

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version