Today Newsletter: जासूसी केस में फंसे सिसोदिया, Air India विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

Today Newsletter, 22 february 2023: झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत समूची हिंदी पट्टी की बड़ी खबरें आपको इस Newsletter में मिलेंगी. इसमें आपको Life Style news, National news, International news, Sports News, Hyperlocal News पढ़ने को मिलेंगी.

By ArbindKumar Mishra | February 22, 2023 11:26 AM
an image

1. योगी आदित्यनाथ सरकार आज आम बजट पेश कर रही है

योगी आदित्यनाथ सरकार आज अपना दूसरा आम बजट पेश करने जा रही है. इसका आकार सात लाख करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है. बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बजट पेश कर सकती है योगी सरकार. पढ़ें विस्तृत खबर.

2. जासूसी कांड मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई दर्ज कर सकती है केस

जासूसी कांड मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पूरी तरह से फंसते दिख रहे हैं. गृह मंत्रालय ने सीबीआई को सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी दे दी है. पढ़ें विस्तृत खबर.

3. Air India Emergency Landing

एयर इंडिया (Air India) नेवार्क (यूएस)-दिल्ली उड़ान (AI106) में तकनीकी खराबी आने के बाद स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करायी गयी. विमान में 300 यात्री सवार थे. हालांकि बताया जा रहा है सभी यात्री सुरक्षित हैं. DGCA ने बताया, विमान के इंजन से तेल रिसाव के कारण एयर इंडिया यूएस-दिल्ली फ्लाइट को स्वीडन के स्टॉकहोम के लिए डायवर्ट किया गया. पढ़ें विस्तृत खबर.

4. आलिया भट्ट के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड

आलिया भट्ट के सपोर्ट में बॉलीवुड उतर गया है. अभिनेता अर्जुन कपूर से लेकर आलिया की बहन शाहीन भट्ट मां सोनी राजदान और अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर, करण जौहर और स्वरा भास्कर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने आलिया के समर्थन में आगे आकर इस घटना को ‘शर्मनाक’ और ‘घृणित’ बताया है. इन सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया. पढ़ें विस्तृत खबर.

5. इस बार 8 नहीं 9 दिनों का होलाष्टक? जानें कब से शुरू हो रहा, कब समाप्त होगा

Holashtak 2023: होलाष्टक की शुरुआत होली से आठ दिन पहले होती है. इस बार 27 फरवरी को सूर्योदय से होलाष्टक शुरू है और पूर्णिमा के दिन समाप्त होगा. इस बार होलाष्टक 8 के बजाय 9 दिनों का पड़ रहा है और इसका कारण है दो दिन पड़ने वाली एकादशी तिथि. पढ़ें विस्तृत खबर.

Exit mobile version