पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वाराणसी में गंगा नदी के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज, ‘एमवी गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही ‘टेंट सिटी’ का भी उद्घाटन किया. विस्तृत खबर
रिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार के लोगों की ओर से यह जानकारी दी गयी है. शरद यादव 75 वर्ष के थे. विस्तृत खबर
FIH हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में आज पहले दिन चार मुकाबले खेले जायेंगे. भारत का सामना स्पेन से होगा. हरमनप्रीत सिंह की टीम पदक की प्रबल दावेदार है. कई दिग्गज पूर्व हॉकी खिलाड़ियों का दावा है कि भारत 48 साल बाद एक बार फिर अपने घर में पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप का गोल्ड मेडल जीत सकता है. ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में सभी मुकाबले खेले जाने हैं. विस्तृत खबर
नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डुमरी थाना इलाके के फतेहपुर से एक हार्डकोर और इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार नक्सली पर 15 लाख का इनाम है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त नसक्ली को सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर पकड़ा है. विस्तृत खबर
जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का 75 साल की उम्र में गुरुवार की रात 9 बजे निधन हो गया. उनकी तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. शरद यादव के निधन की सूचना के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गयी. विस्तृत खबर