Today Newsletter: फिर सर्जिकल स्ट्राइक का शोर , पढ़ें अब तक की 5 बड़ी खबरें
Today Newsletter, 23 january 2023: झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत समूची हिंदी पट्टी की बड़ी खबरें आपको इस Newsletter में मिलेंगी. इसमें आपको Life Style news, National news, International news, Sports News, Hyperlocal News पढ़ने को मिलेंगी.
सर्जिकल स्ट्राइक का मामला एक बार फिर गरमा गया है. हालांकि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि दिग्विजय सिंह के बयान निजी हैं. कांग्रेस हर मिलिट्री एक्शन का समर्थन करती है. इस बाबत जयराम रमेश ने ट्वीट किया है. विस्तृत खबर
10 लाख के इनामी नक्सली समेत अन्य के जुटने की जानकारी मिलते ही एक्शन में आयी पुलिस, चतरा के मरगड़हा में मुठभेड़Jharkhand Naxal News: चतरा-पलामू सीमा स्थित मरगड़हा जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब दो घंटे तक चले मुठभेड़ में दोनों ओर से रूक-रूक कर फायरिंग होती रही. इस दौरान सुरक्षा बलों ने कई सामान बरामद किये. इसके तहत छह स्लिपिंग बैग, 10 तिरपाल, बहुत मात्रा में दवाई और इंजेक्शन, पिट्ठू बैग, रेडियो और दैनिक उपयोग के समान को बरामद किया है. विस्तृत खबर
Athiya Shetty-KL Rahul wedding: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल से शादी के बंधन में बंध चुकी है. कपल ऑफिशियली मिस्टर और मिसेज बन चुके हैं. सुनील शेट्टी शादी के बाद पैपराजी के सामने आए और सबको मिठाई बांटा. विस्तृत खबर
उपेंद्र कुशवाहा के दावे पर भड़के नीतीश कुमार, बोले- उन्हीं से पूछिए, सुनिए और छापिएजदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खासा नाराज हैं जिसमें उन्होंने अपने दल के शीर्ष नेताओं की भाजपा से नजदीकी का दावा किया था. सोमवार को जब पटना में पत्रकारों ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर मुख्यमंत्री ने सवाल किया तो नीतीश कुमार भड़क गये. नीतीश कुमार ने कहा कि इस सवाल का जवाब उपेंद्र कुशवाहा ही दे सकते हैं, उन्हीं से पूछ लीजिए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग इन सब चीजों को नहीं देखते हैं. उपेंद्र कुशवाहा को जो मन करे वह बोलें, उन्हीं का सुनिए और छापिए. विस्तृत खबर
Wrestler Protest: प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर FIR दर्ज नहीं करायेगा WFI, बृजभूषण शरण सिंह ने किया ट्वीटभारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों के खिलाफ WFI फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी. महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट कर इन अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि श्री सिंह विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी में हैं. श्री सिंह ने कहा कि मैंने ऐसा कोई भी निर्देश किसी को नहीं दिया है और यह खबर गलत है. विस्तृत खबर