जदयू में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस (Upendra Kushwaha PC) के जरिये बड़ा हमला बोला है. उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के ऊपर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश चल रही है. विस्तृत खबर
श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरे 6636 पन्नों की एक विस्तृत चार्जशीट दायर की गई है. चार्जशीट में आरोपी आफताब पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. बताते चलें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 75 दिनों बाद ये चार्जशीट दायर की है. आफताब इस समय तिहाड़ जेल में ही बंद है. विस्तृत खबर
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का गाना नाटू नाटू ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हो गई हैं. यह वाकई भारतीय प्रशंसकों के खुशखबरी है. पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. विस्तृत खबर
बिल्डर की मनमानी ने राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित ‘रतन हाइट’ अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की नींद उड़ा दी है. 12 मंजिला अपार्टमेंट के बगल में बिल्डर वीकेएस कंस्ट्रक्शन अपार्टमेंट का निर्माण कर रहा है. इसके लिए इतनी गहरी नींव खोद दी गयी है कि पहले से बगल में बने रतन हाइट की दीवारों में दरारें आ गयी हैं. विस्तृत खबर
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गये. भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गयी है. जानकारी के अनुसार नेपाल में मंगलवार दोपहर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों और जयपुर में भी महसूस किये गये हैं. विस्तृत खबर
झारखंड के मुख्मंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि अब 1932 का जो बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि खतियान का आधार 1932 मानेंगे, तो झारखंड जायेगा, हम देखते हैं कि कौन इसे नहीं मानता है. विस्तृत खबर