Today Newsletter: पुतिन का ऑपरेशन अमेरिका! पढ़ें अब तक की 5 बड़ी खबरें
Today Newsletter, 25 january 2023: झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत समूची हिंदी पट्टी की बड़ी खबरें आपको इस Newsletter में मिलेंगी. इसमें आपको Life Style news, National news, International news, Sports News, Hyperlocal News पढ़ने को मिलेंगी.
Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि संविधान के लागू होने से लेकर आज तक हमारी यात्रा अद्भुत रही है. इससे कई अन्य देशों को प्रेरणा मिली है. प्रत्येक नागरिक को भारत की गौरव-गाथा पर गर्व का अनुभव होता है. विस्तृत खबर
अपना हिस्सा छोड़कर कैसे जाये बड़े भाई, उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार पर पलटवारजदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में अपना हिस्सा जताया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वे अपना हिस्सा लिये बगैर कही नहीं जायेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने…! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले. ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर….? विस्तृत खबर
2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की वापसी फिल्म पठान से हुई है. पावर पैक्ड एक्शन और देशभक्ति वाली इस फिल्म में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने वो सारे मसाले डाले हैं, जो शाहरुख खान के फैन्स को दीवाना बना सकते हैं. पठान लार्जर देन लाइफ सिनेमा है. फिल्म की कहानी भले ही ज्यादा प्रभावित ना करती हो, लेकिन यह मास एंटरटेनर अपने स्वैग, स्टाइल और दमदार एक्शन की वजह से पूरी तरह से पैसा वसूल है. विस्तृत खबर
Jharkhand News: रंगदारी और मारपीट केस में बाघमारा विधायक ढुलू महतो को नहीं मिली बेल, जानें पूरा मामलाधनबाद स्थित बाघमारा विधानसभा के बीजेपी विधायक ढुलू महतो की जमानत अर्जी बुधवार को अदालत ने खारिज कर दी है. एमपी-एमएलए के लिए गठित विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संतोषिनी मुर्मू की कोर्ट में जमानत याचिका की अर्जी पर सुनवाई की गई. बता दें कि बाघमारा विधायक पर दो अगस्त, 2021 को रंगदारी मांगने एवं मारपीट करने का आरोप है. विस्तृत खबर
‘महिलाएं ही आने वाले भारत को स्वरूप देने के लिए अधिकतम योगदान देंगी’, बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूRepublic Day 2023 : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि संविधान के लागू होने से लेकर आज तक हमारी यात्रा अद्भुत रही है. इससे कई अन्य देशों को प्रेरणा मिली है. प्रत्येक नागरिक को भारत की गौरव-गाथा पर गर्व का अनुभव होता है. विस्तृत खबर