Today Newsletter: झारखंड के बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों का कैसे हुआ सफाया? पढ़ें अब तक की 5 बड़ी खबरें
Today Newsletter, 27 january 2023: झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत समूची हिंदी पट्टी की बड़ी खबरें आपको इस Newsletter में मिलेंगी. इसमें आपको Life Style news, National news, International news, Sports News, Hyperlocal News पढ़ने को मिलेंगी.
झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र के नक्सलियों का शरणास्थली रहा गढ़वा की टेहरी पंचायत स्थित बूढ़ा पहाड़ आज नक्सलियों से खाली है. शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बूढ़ा पहाड़ पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने 100 करोड़ रुपये के बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की शुरुआत की. झारखंड डीजीपी नीरज सिन्हा भी इनके साथ मौजूद रहे. विस्तृत खबर
Aligarh News: AMU में गणतंत्र दिवस पर लगे धार्मिक नारे, आरोपी छात्र की हुई पहचान, यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंडअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में गणतंत्र दिवस पर एनसीसी कैडैट्स के कैंपस में धार्मिक नारे लगने का मामला सामने आया. एएमयू कैंपस में कुछ एनसीसी कैडेट्स ने एएमयू जिंदाबाद के साथ धार्मिक नारा, नारा-ए-तकवीर अल्लाह हू अकबर भी बोला. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर एएमयू के पूर्व छात्र और भाजपा नेता निशित शर्मा ने ट्विटर पर पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद आरोपी छात्र की आज पहचान हो गई है. एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि आरोपी छात्र की पहचान हो गई है. विस्तृत खबर
बिहार में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बिहार की राजनीति में खूब चर्चा हो रही है. आज उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मुझे यह बताया जाय कि मैं अपनी बात कहां रखूं. बार-बार कहने के बाद भी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक नहीं की जा रही है. आखिर जब बैठक ही नहीं होगी तो अपनी बात मैं किस मंच पर रखूंगा. विस्तृत खबर
India China Border Dispute: लद्दाख में भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच और झड़प की संभावना, रिपोर्ट में दावावास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शांति बहाली के उपायों को विकसित करने में हमेशा ही भारत पहल करता रहा है. हालांकि, चीन की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश से जुड़ी खबरें सुर्खियां बनती है. दरअसल, चीन कहता कुछ है और करता कुछ है, जिसे भारत भी बेहद अच्छे से समझने लगा है. इन सबके बीच, लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच सीमा पर और अधिक झड़प की संभावना जताई जा रही है. विस्तृत खबर
अडाणी ग्रुप की कंपनियों का घाटा 50 अरब डॉलर तक कमाई घटी, एशिया का सबसे अमीर आदमी पर बढ़ा दबावअमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी के अडाणी ग्रुप की कंपनियों को बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में करीब 50 बिलियन डॉलर तक नुकसान उठाना पड़ा है. अडाणी ग्रुप की सात सूचीबद्ध कंपनियों को संयुक्त रूप से बाजार पूंजीकरण में बुधवार तक करीब 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इन कंपनियों के शेयरों की बिकवाली बढ़ने से इनके बाजार पूंजीकरण में तेजी से गिरावट दर्ज की गई. विस्तृत खबर