Corona Fourth Wave Fear दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोपीय देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड में है. कोरोना के बढ़ते खतरे और देश में चौथी लहर की आशंका के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बड़ी बैठक बुलाई है. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोपीय देशों में बढ़ते कोविड मामलों पर नीति आयोग के डॉ वीके पॉल, एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, सचिव फार्मा और सचिव स्वास्थ्य के साथ बैठक की. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सतर्कता, आक्रामक जीनोम अनुक्रमण और गहन निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया.
Union Health Minister held a meeting with Niti Aayog's Dr VK Paul,AIIMS Director Dr Randeep Guleria, Secy Pharma&Secy Health,on rising Covid cases in South East Asia&European countries.He directed to maintain alertness,aggressive genome sequencing&intensified surveillance:Sources pic.twitter.com/vAsPJaoej4
— ANI (@ANI) March 16, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में कोरोना के मामले एक बार फिर पीक पर हैं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में बुलाई गई आज की बैठक में तय किया गया कि भारत में कोरोना को लेकर और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा जिनोम सीक्वेंसिंग पर जोर दिया जाएगा. साथ ही कोरोना टेस्ट को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं. संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए. दरअसल, चीन में कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले ओमिक्रोन वैरिएंट के सब-वेरिएंट ‘stealth’ के हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चीन ने कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना की चौथी लहर को लेकर चेतावनी दी है.
Also Read: 2022 Hurun Global Rich List: टॉप 10 धनकुबेरों में मुकेश अंबानी शामिल, साइरस पूनावाला 55वें पायदान पर