अफगानिस्तान को लेकर भारत करेगा वेट एंट वाच, पीएम मोदी ने कहा- अल्पसंख्यकों को देंगे शरण
पीएम मोदी ने कहा कि, भारत को न केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा पर ध्यान देनी चाहिए, बल्कि हमें उन सिख और हिंदू अल्पसंख्यकों को भी शरण देनी चाहिए जो भारत आना चाहते हैं.
-
अफगानिस्तान संकट को लेकर कैबिनेट कमेटी की बैठक
-
पीएम मोदी के साथ अफगानिस्तान में हो रही हलचल पर हुई चर्चा
-
पीएम मोदी ने कहा ने कहा- अल्पसंख्यकों को देंगे शरण
अफगानिस्तान संकट और वहां फंसे भारतीयों को लेकर पीएम मोदी ने कैबिनेट समिति(CCS) की बैठक की. इस बैठक में अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रुद्रेंद्र टंडन भी मौजूद थे.बैठक में अफगानिस्तान में हो रही हलचल पर चर्चा की गई साथ ही अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लाने और वहां दूतावास ऑपरेट करने पर भी बात की गई.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अफगान के लोगों की भी भारत मदद करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि, भारत को न केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा पर ध्यान देनी चाहिए, बल्कि हमें उन सिख और हिंदू अल्पसंख्यकों को भी शरण देनी चाहिए जो भारत आना चाहते हैं. इंडियन एक्प्रेस में छपी खबर के मुताबिक, बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि,अफगान के लोगों को भी हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए जो सहायता के लिए भारत की ओर देख रहे हैं.
बता दें,सीसीएस की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा,विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला समेत कई और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.वहीं,बैठक को लेकर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, अफगानिस्तान को लेकर वेट एंड वाच की स्थिति है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत अफगानिस्तान में तालिबानी ढांचे को मान्यता देने वाला पहला या आखिरी देश नहीं होगा.
Also Read: तालिबानी कब्जे के लिए बाइडेन ने अशरफ गनी को बताया जिम्मेदार, कहा- ‘बिना लड़े ही मान ली हार’
इधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस सहित कई और लोगों के साथ बैठके की जिसमें काबुल की स्थिति पर चर्चा की गई.10 दिनों में यह दूसरा मौका है जब संयुक्त राष्ट्र ने भारत की अध्यक्षता में चर्चा की हो. विदेश मंत्री एस जयशंकर के बैठक के बाद एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि, हमारी चर्चा अफगानिस्तान पर केंद्रित रही.
Posted by: Pritish Sahay