14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना फ्री हो रहा इंडिया! देश के 600 से ज्यादा जिले महामारी के साये से बाहर, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Covid-19 in India: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले तीन सप्ताह में महामारी से कोई मौत नहीं हुई है. कोरोना से देश में अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

Covid-19 in India: दुनिया के तमाम देशों में कोरोना को मात देने के लिए टीककरण किया जा रहा है. वहीं भारत कोरोना से लड़ाई में एक अहम मुकाम पर खड़ा है एक तरफ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है तो वहीं दुसरी तरफ देश में कोरोना के मामलों में लागतार कमी देखने को मिल रही है. एक समय भारत को कोरोनावायरस ने अपनी जद में लिया था, जहां देश में इस महामारी से रोज हजार से ज्यादा जानें जा रही थी पर अब कोरोना से होने वाली मौत के मामलों में कमी दर्ज की गई है.

पिछले एक सप्ताह में 602 जिलों में एक भी मौत नहीं

बता दें कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,58,371 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,067 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 13,087 मरीज ठीक हुए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि देश के पिछले एक सप्ताह में 602 जिलों में कोरोना संबंधी एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है.

रिकवरी रेट 97.27 प्रतिशत पहुंची 

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले तीन सप्ताह में महामारी से कोई मौत नहीं हुई है. भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों के 10.68 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 23.40 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.

Also Read: एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को WHO एक्सपर्ट पैनल की हरी झंडी, दक्षिण अफ्रीका में इस्‍तेमाल पर लगी थी रोक

बता दें कि कोरोना से देश में अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.30 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें