15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Astra Mark 2 Missile : 160 KM दूर से ही दुश्‍मन के विमान मार गिराएगी अस्‍त्र मिसाइल, हवाई युद्ध के मामले में चीन और पाकिस्तान को मिलेगी कड़ी चुनौती

Astra Mark 2 Missile भारत इस वर्ष हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र का परीक्षण शुरू करेगा. अस्‍त्र मिसाइल करीब 160 किलोमीटर दूर तक आसानी से दुश्मन को मार गिरा सकती है. लंबी दूरी की मारक क्षमता से लैस अस्‍त्र मार्क-2 मिसाइल विजिबल रेंज से बाहर भी दुश्मन विमान को मार गिराएगी. जानकारों के मुताबिक, चीन और पाकिस्‍तान की चुनौतियों से निपटने के लिए यह मिसाइल अहम साबित होगा. इस घातक मिसाइल के साथ ही भारत हवाई युद्ध के मामले में पाकिस्तान और चीन से आगे निकल जाएगा.

Astra Mark 2 Missile भारत इस वर्ष हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र का परीक्षण शुरू करेगा. अस्‍त्र मिसाइल करीब 160 किलोमीटर दूर तक आसानी से दुश्मन को मार गिरा सकती है. लंबी दूरी की मारक क्षमता से लैस अस्‍त्र मार्क-2 मिसाइल विजिबल रेंज से बाहर भी दुश्मन विमान को मार गिराएगी. जानकारों के मुताबिक, चीन और पाकिस्‍तान की चुनौतियों से निपटने के लिए यह मिसाइल अहम साबित होगा. इस घातक मिसाइल के साथ ही भारत हवाई युद्ध के मामले में पाकिस्तान और चीन से आगे निकल जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल ध्वनि की गति से चार गुना तेज है. फिलहाल, इसे तेजस से जोड़ दिया गया है और उनका ग्राउंड ट्रायल पूरा हो चुका है. गौर हो कि अस्त्र मिसाइल को रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) ने तैयार किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अस्‍त्र मिसाइलों का परीक्षण इस साल की दूसरी छमाही में शुरू होगा. साल 2022 तक इस मिसाइल को पूरी तरह से विकसित होने की उम्मीद जतायी जा रही है. नई जनरेशन की अस्‍त्र विजुअल रेंज के बाहर मार करने वाली एयर-टू-एयर मिसाइल है.

स्वदेशी तकनीक से बनी यह मिसाइल किसी भी मौसम में सटीक हमला करने में सक्षम है. बताया जा रहा है कि अस्त्र मिसाइल का आकार बाकी मिसाइलों की तुलना में काफी छोटा है और वजन भी बेहद कम है. सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि डीआरडीओ 350 किलोमीटर की रेंज वाली अस्त्र मिसाइल भी बना रहा है. इसे अस्त्र मार्क-3 नाम दिया जाएगा.

Also Read: Delhi Metro के यात्रियों के लिए खुशखबरी, समय की बचत के साथ ही सफर भी होगा आसान आसान

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें