14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CORONA WARRIORS KO SALAM: कोरोना योद्धाओं पर हुई फूलों की बारिश, भावुक हुए डॉक्टर, नर्सें और अन्य स्टाफ, देखें वीडियो

CORONA WARRIORS KO SALAM : देश को कोरोना संकट से उबारने वाले कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) को आज भारतीय सेना (Indian Army)उन्हें सलाम कर रही है. भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने तो कोरोना वरियर्स को सम्मान Indian Airforce salutes (Corona warriors )देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. भारतीय वायुसेना द्वारा कोविद -19 रोगियों का इलाज करने वाले अस्पतालों (Covid-19 hospital)के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियां बरसायी जा रही है.

देश को कोरोना संकट से उबारने वाले कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) को आज भारतीय सेना सलाम कर रही है. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने कोरोना वरियर्स को सम्मान देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. भारतीय वायुसेना द्वारा कोविड -19 रोगियों का इलाज करने वाले अस्पतालों के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियां बरसायी जा रही है. आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत देश के कई स्थानों में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू और पैसेजंर विमान द्वारा फ्लाईपास्ट कर है.

एम्स के ऊपर वायुसेना ने पुष्प वर्षा की

बिहार की राजधानी पटना में मौजूद एम्स के ऊपर भी वायुसेना ने पुष्प वर्षा की. पुष्प वर्षा के दौरान डॉक्टर, नर्स और दूसरे कोरोना योद्धा भावुक हो गये.


कोरोना योद्धाओं पर हुई फूलों की बारिश, भावुक हुए डॉक्टर, नर्सें और अन्य स्टाफ

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे चिकित्सा क्षेत्र के योद्धाओं के सम्मान में रविवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर ने किंग जार्ज मेडिकल विश्वविदयालय के प्रागंण में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ पर गुलाब के फूलों की बारिश की. केजीएमयू प्रशासनिक भवन के सामने प्रागंण में विश्वविद्यालय के डॉक्टर, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ आदि एकत्रित हुए थे और करीब सवा दस बजे हेलीकाप्टर ने प्रागंण के दो चक्कर लगाकर उन पर गुलाब के फूल बरसाये. नीचे मैदान में खड़े डॉक्टर और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर और भारत माता की जय का उदघोष कर अपनी खुशी जाहिर की. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉक्टर और नर्सों में से कुछ इस सम्मान को देखकर भावुक हो गये.

झारखंड के सबसे बडे अस्पताल रिम्स में पुष्प वर्षा

झारखंड के सबसे बडे अस्पताल रिम्स में वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने पुष्प वर्षा की. करोना वार्ड के छत पर नर्स, डॉक्टर्स और अन्य लोग मौजूद थे. झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स और सीसीएल अस्पताल पर पुष्पवर्षा हुई. इंडियन एयर फोर्स के 2 एमआई हेलीकॉप्टर से कोरोना योद्धाओं को सम्मान दिया. झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कोरोना से लगातार लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं के लिए रविवार सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा हुई. आपको बता दें कि फूलों के पंखुड़ी की बौछार उन डॉक्टरों, नर्स, टेक्नीशियन, सफाई कर्मी समेत उन तमाम स्टाफ के लिए हुई जो कोरोना के जंग से लोगों को जीत दिलाने में अपना जी जान लगाए हुए हैं.

Bengaluru की तसवीर

यह वीडियो Bengaluru का है. यहां Indian Air Force aircraft Victoria Hospital in Bengaluru के ऊपर पुष्प वर्षा कर रही है.


भुवनेश्वर की तसवीर

यह वीडियो ओडिशा के भुवनेश्वर का है. यहां Indian Air Force aircraft Kalinga Institute of Medical Sciences के ऊपर पुष्प वर्षा कर रही है.


गोवा मेडिकल कॉलेज पर इंडियन नेवी के चॉपर ने पुष्पवर्षा की

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए पणजी में गोवा मेडिकल कॉलेज पर इंडियन नेवी के चॉपर ने पुष्पवर्षा की.


पुलिस वॉर मेमोरियल पर भारतीय वायुसेना के चॉपर से फूल बरसाये गये

दिल्ली में पुलिस वॉर मेमोरियल पर भारतीय वायुसेना के चॉपर से फूल बरसाये गये. कोरोना के खिलाफ जंग में दिन-रात जुटे पुलिसकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए ही दिल्ली में पुलिस वॉर मेमोरियल पर भारतीय वायुसेना के चॉपर ने पुष्पवर्षा की.


चंडीगढ़ में सुखना लेक के ऊपर

चंडीगढ़ में सुखना लेक के ऊपर दो IAF C-130J सुपर हरक्यूलिस स्पेशल ऑपरेशन ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उडान भरते नजर आये. विमान ने श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) से उड़ान भरी है जो COVID-19 योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करने के लिए केरल के त्रिवेंद्रम की ओर बढ रहा है.


श्रीनगर के डल झील पर भारतीय वायु सेना का फ्लाईपास्ट शुरू

श्रीनगर के डल झील पर भारतीय वायु सेना का फ्लाईपास्ट शुरू हो चुका है. चिकित्सा पेशेवरों और अन्य सभी फ्रंटलाइन श्रमिकों को सेना सलाम कर रही है.


दिल्ली में लड़ाकू और परिवहन विमान ने उड़ान भरे

दिल्ली में लड़ाकू और परिवहन विमान ने उड़ान भरी. सुबह 10.30 बजे के करीब सुखोई -30 एमकेआई, मिग -29 और जगुआर सहित लड़ाकू विमान फॉर्मेशन राजपथ पर उडान भरते दिखे. इन्होंने दिल्ली की परिक्रमा की, इस दौरान दिल्लीवासी अपनी छत से इस नजारे का आनंद ले रहे थे.

शाम को नौसेना के जहाज कोरोना योद्धाओं के साथ अपनी एकजुटता को दिखाने के लिए दीप जलायेंगे

शाम को, मुंबई, पोरबंदर, करवार, विजाग, चेन्नई, कोच्चि और पोर्ट ब्लेयर के तटों पर नौसेना के जहाज कोरोना योद्धाओं के साथ अपनी एकजुटता को दिखाने के लिए दीप जलायेंगे. सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सशस्त्र बल रविवार को विभिन्न सैन्य प्रदर्शनों के माध्यम से कोरोनोवायरस योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करेंगे. जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सेना डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस, मीडिया, डिलीवरी कर्मियों, बैंक कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों और स्थानीय स्टोर मालिकों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें