CORONA WARRIORS KO SALAM: कोरोना योद्धाओं पर हुई फूलों की बारिश, भावुक हुए डॉक्टर, नर्सें और अन्य स्टाफ, देखें वीडियो
CORONA WARRIORS KO SALAM : देश को कोरोना संकट से उबारने वाले कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) को आज भारतीय सेना (Indian Army)उन्हें सलाम कर रही है. भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने तो कोरोना वरियर्स को सम्मान Indian Airforce salutes (Corona warriors )देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. भारतीय वायुसेना द्वारा कोविद -19 रोगियों का इलाज करने वाले अस्पतालों (Covid-19 hospital)के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियां बरसायी जा रही है.
देश को कोरोना संकट से उबारने वाले कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) को आज भारतीय सेना सलाम कर रही है. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने कोरोना वरियर्स को सम्मान देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. भारतीय वायुसेना द्वारा कोविड -19 रोगियों का इलाज करने वाले अस्पतालों के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियां बरसायी जा रही है. आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत देश के कई स्थानों में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू और पैसेजंर विमान द्वारा फ्लाईपास्ट कर है.
एम्स के ऊपर वायुसेना ने पुष्प वर्षा की
बिहार की राजधानी पटना में मौजूद एम्स के ऊपर भी वायुसेना ने पुष्प वर्षा की. पुष्प वर्षा के दौरान डॉक्टर, नर्स और दूसरे कोरोना योद्धा भावुक हो गये.
#WATCH: Indian Air Force (IAF) helicopter showers flowers on All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) in Patna to express gratitude and appreciation towards health workers fighting #COVID19. #Bihar pic.twitter.com/7TgyJVwEaR
— ANI (@ANI) May 3, 2020
कोरोना योद्धाओं पर हुई फूलों की बारिश, भावुक हुए डॉक्टर, नर्सें और अन्य स्टाफ
लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे चिकित्सा क्षेत्र के योद्धाओं के सम्मान में रविवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर ने किंग जार्ज मेडिकल विश्वविदयालय के प्रागंण में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ पर गुलाब के फूलों की बारिश की. केजीएमयू प्रशासनिक भवन के सामने प्रागंण में विश्वविद्यालय के डॉक्टर, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ आदि एकत्रित हुए थे और करीब सवा दस बजे हेलीकाप्टर ने प्रागंण के दो चक्कर लगाकर उन पर गुलाब के फूल बरसाये. नीचे मैदान में खड़े डॉक्टर और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर और भारत माता की जय का उदघोष कर अपनी खुशी जाहिर की. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉक्टर और नर्सों में से कुछ इस सम्मान को देखकर भावुक हो गये.
झारखंड के सबसे बडे अस्पताल रिम्स में पुष्प वर्षा
झारखंड के सबसे बडे अस्पताल रिम्स में वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने पुष्प वर्षा की. करोना वार्ड के छत पर नर्स, डॉक्टर्स और अन्य लोग मौजूद थे. झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स और सीसीएल अस्पताल पर पुष्पवर्षा हुई. इंडियन एयर फोर्स के 2 एमआई हेलीकॉप्टर से कोरोना योद्धाओं को सम्मान दिया. झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कोरोना से लगातार लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं के लिए रविवार सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा हुई. आपको बता दें कि फूलों के पंखुड़ी की बौछार उन डॉक्टरों, नर्स, टेक्नीशियन, सफाई कर्मी समेत उन तमाम स्टाफ के लिए हुई जो कोरोना के जंग से लोगों को जीत दिलाने में अपना जी जान लगाए हुए हैं.
Bengaluru की तसवीर
यह वीडियो Bengaluru का है. यहां Indian Air Force aircraft Victoria Hospital in Bengaluru के ऊपर पुष्प वर्षा कर रही है.
#WATCH Indian Air Force aircraft showers flower petals on Victoria Hospital in Bengaluru to express gratitude towards health workers for their contribution in the fight against #COVID19 pandemic. #Karnataka pic.twitter.com/bkBfj80kqk
— ANI (@ANI) May 3, 2020
भुवनेश्वर की तसवीर
यह वीडियो ओडिशा के भुवनेश्वर का है. यहां Indian Air Force aircraft Kalinga Institute of Medical Sciences के ऊपर पुष्प वर्षा कर रही है.
#WATCH Indian Air Force aircraft flypast Kalinga Institute of Medical Sciences in Bhubaneswar to express gratitude towards medical professionals fighting #COVID19. #Odisha pic.twitter.com/ZjcqO7kTe1
— ANI (@ANI) May 3, 2020
गोवा मेडिकल कॉलेज पर इंडियन नेवी के चॉपर ने पुष्पवर्षा की
कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए पणजी में गोवा मेडिकल कॉलेज पर इंडियन नेवी के चॉपर ने पुष्पवर्षा की.
#WATCH: Navy chopper showers flower petals on Goa Medical College in Panaji to express gratitude towards medical professionals fighting #COVID19. pic.twitter.com/fhIz1pQlpM
— ANI (@ANI) May 3, 2020
पुलिस वॉर मेमोरियल पर भारतीय वायुसेना के चॉपर से फूल बरसाये गये
दिल्ली में पुलिस वॉर मेमोरियल पर भारतीय वायुसेना के चॉपर से फूल बरसाये गये. कोरोना के खिलाफ जंग में दिन-रात जुटे पुलिसकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए ही दिल्ली में पुलिस वॉर मेमोरियल पर भारतीय वायुसेना के चॉपर ने पुष्पवर्षा की.
#WATCH IAF chopper showers flower petals on the Police War Memorial in order to express to pay tribute to police officials for their contribution in the fight against COVID19 pandemic#Delhi pic.twitter.com/XmKDBOAtfJ
— ANI (@ANI) May 3, 2020
चंडीगढ़ में सुखना लेक के ऊपर
चंडीगढ़ में सुखना लेक के ऊपर दो IAF C-130J सुपर हरक्यूलिस स्पेशल ऑपरेशन ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उडान भरते नजर आये. विमान ने श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) से उड़ान भरी है जो COVID-19 योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करने के लिए केरल के त्रिवेंद्रम की ओर बढ रहा है.
#WATCH Two IAF C-130J Super Hercules special operations transport aircraft fly over Sukhna Lake in Chandigarh. The aircraft took off from Srinagar,J&K and will fly all the way to Trivandrum in Kerala to show gratitude towards COVID-19 warriors. pic.twitter.com/iFGSrbFGq0
— ANI (@ANI) May 3, 2020
श्रीनगर के डल झील पर भारतीय वायु सेना का फ्लाईपास्ट शुरू
श्रीनगर के डल झील पर भारतीय वायु सेना का फ्लाईपास्ट शुरू हो चुका है. चिकित्सा पेशेवरों और अन्य सभी फ्रंटलाइन श्रमिकों को सेना सलाम कर रही है.
#WATCH Indian Air Force's flypast over Srinagar's Dal Lake to pay tribute to medical professionals and all other frontline workers. #COVID19 pic.twitter.com/enk7mwznJc
— ANI (@ANI) May 3, 2020
Srinagar: Indian Air Force's flypast over Dal Lake to pay tribute to medical professionals and all other frontline workers. #COVID19 pic.twitter.com/kpMxY6gPBh
— ANI (@ANI) May 3, 2020
दिल्ली में लड़ाकू और परिवहन विमान ने उड़ान भरे
दिल्ली में लड़ाकू और परिवहन विमान ने उड़ान भरी. सुबह 10.30 बजे के करीब सुखोई -30 एमकेआई, मिग -29 और जगुआर सहित लड़ाकू विमान फॉर्मेशन राजपथ पर उडान भरते दिखे. इन्होंने दिल्ली की परिक्रमा की, इस दौरान दिल्लीवासी अपनी छत से इस नजारे का आनंद ले रहे थे.
शाम को नौसेना के जहाज कोरोना योद्धाओं के साथ अपनी एकजुटता को दिखाने के लिए दीप जलायेंगे
शाम को, मुंबई, पोरबंदर, करवार, विजाग, चेन्नई, कोच्चि और पोर्ट ब्लेयर के तटों पर नौसेना के जहाज कोरोना योद्धाओं के साथ अपनी एकजुटता को दिखाने के लिए दीप जलायेंगे. सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सशस्त्र बल रविवार को विभिन्न सैन्य प्रदर्शनों के माध्यम से कोरोनोवायरस योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करेंगे. जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सेना डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस, मीडिया, डिलीवरी कर्मियों, बैंक कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों और स्थानीय स्टोर मालिकों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.