Rafale Fighter Jets : तीन और राफेल लड़ाकू विमानों ने भारत के लिए भरी उड़ान, सफर के दौरान आसमान में ही भरा जायेगा फ्यूल
Indian Airforce भारतीय वायुसेना को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए बुधवार को तीन और राफेल लड़ाकू विमान ने फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भर दी है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि सफर के दौरान राफेल विमान में ईंधन भरा जाएगा. जानकारी के अनुसार, लंबे सफर में राफेल लड़ाकू विमान रास्ते में अबूधाबी में रुकेंगे.
Indian Airforce भारतीय वायुसेना को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए बुधवार को तीन और राफेल लड़ाकू विमान ने फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भर दी है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि सफर के दौरान राफेल विमान में ईंधन भरा जाएगा. जानकारी के अनुसार, लंबे सफर में राफेल लड़ाकू विमान रास्ते में अबूधाबी में रुकेंगे.
Three more Rafale jets take off from France for a non-stop flight to India with mid-air refuelling by UAE MRTT, adding more strength to India's air power: Indian Embassy in France pic.twitter.com/3IldWmHGeY
— ANI (@ANI) January 27, 2021
मीडिया रिपोर्ट में फ्रांस में मौजूद भारतीय दूतावास की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तीनों राफेल लड़ाकू विमान सात हजार किलोमीटर से अधिक का सफर पूरा करेंगे और आज रात ही करीब 11 बजे गुजरात के जामनगर में लैंड करेंगे. रास्ते में आसमान में ही इनमें यूएई के एयरफोर्स के द्वारा फ्यूल भरा जाएगा. इससे पहले तीन राफेल विमानों का दूसरा बैच पिछले साल नवंबर में जामनगर में उतरा था.
गौर हो कि फ्रांस से लगातार राफेल विमानों की सप्लाई हो रही है. चीन और पाकिस्तान के साथ बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच तीन और राफेल लड़ाकू विमान मिलने से भारतीय वायुसेना को और भी शक्तिशाली बनाने में मदद मिलेगी. भारत को राफेल लड़ाकू विमान मिलने के पीछे मोदी सरकार की वैश्विक लोकप्रियता को अहम माना जा रहा है. एयरफोर्स ने सितंबर 2016 में 36 लड़ाकू विमानों के लिए फ्रांस से सौदा किया था. भारत में अब राफेल विमानों की संख्या ग्यारह हो जाएगी.
Also Read: भारत में 12 करोड़ किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में बोले नरेंद्र सिंह तोमरUpload By Samir Kumar