Dhruv Helicopter: भारतीय सेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग

Dhruv Helicopter: भारतीय सेना के एक ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर को आज महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक गांव के पास एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जिससे कई जवानों की जान बच गई.

By ArbindKumar Mishra | May 4, 2024 5:22 PM

Dhruv Helicopter: भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया, ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर को एहतियातन खेत में उतरना पड़ा. अधिकारी ने बताया, हेलिकॉप्टर को हवा में अत्यधिक कंपन का अनुभव हुआ. जिसके बाद आनन-फानन में हेलिकॉप्टर को खेत में उतारना पड़ा. बताया जा रहा है, हेलिकॉप्टर अब वापस नासिक सैन्य स्टेशन के लिए उड़ान भर चुका है.

क्या है ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर की खासियत

एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव (Advanced Light Helicopter Dhruv – ALH Dhruv) पूरी तरह से स्वदेशी है. जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने तैयार किया है. यह हेलीकॉप्टर तीनों सेनाओं के पास बड़ी संख्या में मौजूद है. वायु सेना के पास करीब 107 ध्रुव हैं, तो थल सेना के पास 191 और नौसेना के पास करीब 15 हेलीकॉप्टर मौजूद हैं. बेडे में और भी हेलीकॉप्टर को शामिल भी किया गया है. ध्रुव हेलीकॉप्टर में दो पायलट होते हैं. जिसमें 12 सैनिकों के बैठने की सुविधा होती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक बार में 630 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इसकी लंबाई 52.1 फीट और 16.4 फीट ऊंचाई है. इसकी अधिकतम गति 291 किलोमीटर प्रति घंटा है.

यूटिलिटी हेलीकॉप्टर है ध्रुव

भारतीय सेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर को यूटिलिटी हेलीकॉप्टर कहा जाता है. इसका उपयोग आमतौर पर सैनकों को लाने-लेजाने के लिए किया जाता है. इसके साथ ही उसका उपयोग कार्गो को लाने-लेजाने के लिए भी किया जाता है.

Also read: पलामू की धरती से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान-बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती देशभर में मनायी जाएगी

Next Article

Exit mobile version