Indian Army Helicopter Crash: घायल पायलट मेजर संकल्प यादव शहीद, दूसरे पायलट का चल रहा इलाज

जम्मू-कश्मीर में सेना के चीता हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए दो पायलटों में से एक मेजर संकल्प यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरे पायलट का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 8:51 PM

Cheetah Helicopter Crash in Jammu kashmir जम्मू-कश्मीर में सेना के चीता हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए दो पायलटों में से एक मेजर संकल्प यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरे पायलट का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मेजर संकल्प यादव को 2015 में कमीशन किया गया था और वह राजस्थान में जयपुर के निवासी थे. श्रीनगर में रक्षा पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद संकल्प यादव के परिवार में उनके पिता हैं.

जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दुर्घटना

वहीं, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दूसरे पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए है और श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. डिफेंस ऑफिसियल्स ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सुरक्षा बलों के तलाशी दल हेलिकॉप्टर के चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं. इसी दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर से संपर्क टूटते ही भारतीय सेना ने तुरंत रेस्क्यू हेलिकॉप्टरों के साथ एक पैदल तलाशी टीम को भी रवाना किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान बर्फ से ढके गुजरान नाला इलाके में हेलिकॉप्टर का मलबा पड़ा मिला.


दूसरे पायलट की हालत स्थिर

बताया जाता है कि टीम को पायलट और सह-पायलट दोनों गंभीर रूप से घायल मिले थे. इन्हें तुरंत कमांड हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान मेजर संकल्प यादव ने दम तोड़ दिया. वहीं, सेना के अधिकारियों के अनुसार मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि घायल पायलट की हालत गंभीर है, लेकिन उसकी हालत स्थिर है. हेलिकॉप्टर दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Also Read: दिल्ली हाई कोर्ट ने राजद्रोह के आरोप तय करने को चुनौती देने वाली शरजील इमाम की याचिका पर जारी किया नोटिस

Next Article

Exit mobile version