कोरोना संकट में भारत दुनिया की मदद कर रहा, पाकिस्तान आतंक फैलाने में व्यस्त हैः आर्मी चीफ

पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है, ऐसे वक्त में भी पाकिस्तान अपनी हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में अपने दौरे के लिए पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने ऐसा कहा.

By Utpal Kant | April 17, 2020 2:22 PM
an image

पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है, ऐसे वक्त में भी पाकिस्तान अपनी हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में अपने दौरे के लिए पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने ऐसा कहा. कोरोना के संकट काल में पाकिस्तानी घुसपैठ की घटनाओं पर सेना प्रमुख ने कहा है कि ऐसे वक्त में जब भारत अपने देश और दूसरे देशों के लोगों की मदद कर रहा है, उस समय में पाक आतंक की साजिश में जुटा है.

बता दें कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और गुरुवार को उन्होंने कश्मीर घाटी का दौरा कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. सेना प्रमुख ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि दुनिया भर में कोरोना की जंग के बीच भारत आज सिर्फ अपने ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के लोगों की भी मदद कर रहा है. दुनिया में दवाओं की कमी और चिकित्सकीय सेवाओं के संकट के बीच भारत जहां सभी देशों को कोरोना से उबरने की सहायता देने में जुटा है, वहीं पाकिस्तान अब भी आतंक की साजिश से ही कश्मीर को अशांत करने में जुटा हुआ है.

Also Read: कोरोना संकट में भारत की सुस्त अर्थव्यवस्था को RBI ने दिया पावर डोज, पढ़ें 10 बड़ी बातें

बता दें कि इस वक्त पूरी दुनिया के साथ ही पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हालात बदतर होते जा रहे हैं. इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से इस घटिया हरकत को अंजाम दिया जा रहा है. गौरतलब है कि कुपवाड़ा जिले के तमाम इलाकों में पाकिस्तान की ओर से बीते कुछ दिनों में कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है.

Also Read: लॉकडाउन 2.0 : सरकार ने इन क्षेत्रों के लिए जारी की नयी गाइडलाइन, कड़ाई से पालन कराने का निर्देश

दुनिया भर में कोरोना के कहर के बीच पाकिस्तान ने बीते दिनों कुपवाड़ा के केरन में आतंकियों के एक बड़े दल की घुसपैठ कराई थी, जिसमें शामिल पांच आतंकियों को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया था. आंतकवादियों ने उसीलॉन्चपैड का इस्तेमाल किया था जिसे सेना ने बाद में दुधनियाल में निशाना बनाया और तबाह कर दिया. इधर, पाकिस्तानी सेना घुसपैठ के प्रयासों के अलावा बीते कई दिनों से जम्मू और कश्मीर से सटी नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी करके सीमांत इलाकों को अशांत करने में जुटी हुई है.

Exit mobile version