24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apache Helicopter News: लद्दाख में चीन का हाल बेहाल करेगा अपाचे हेलिकॉप्टर, जानिए इसकी ताकत

Apache Helicopter News: लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों पर वायु सेना के अभियान में अपाचे हेलिकॉप्टर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. भारतीय वायुसेना को सभी 22 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर मिल गए हैं.

Apache Helicopter News: लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन की किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए भारतीय वायु सेना (IAF) पहले से मुस्तैद है. वायु सेना की सामरिक क्षमता को स्वेदेश निर्मित हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलिकॉप्टर भी बढ़ा रहे हैं. लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों पर वायु सेना के अभियान में अपाचे हेलिकॉप्टर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है.

सेना प्रमुख ने अपाचे हेलिकॉप्टर से भरी उड़ान

इन सबके बीच, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को लद्दाख सेक्टर में भारतीय वायु सेना के अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी. इस दौरान उन्हें अपाचे हेलिकॉप्टर की विशेषताओं से परिचित कराया गया और इसकी क्षमताओं तथा भूमिकाओं के बारे में जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबिक, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे आज लेह में फायर एंड फ्यूरी कोर मुख्यालय भी पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली.


एयरफोर्स को मिले 22 अपाचे हेलिकॉप्टर

एयरफोर्स को सभी 22 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर मिल गए हैं. आखिरी खेप में पांच हेलिकॉप्टर आए, जो जुलाई 2020 में आए थे. उस वक्त ईस्टर्न लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर था. एयरफोर्स के सभी 22 अपाचे हेलिकॉप्टर ऑपरेशनल रेडी हैं और ईस्टर्न लद्दाख में भी तैनात हैं. चीन के साथ तनाव के बीच अपाचे हेलिकॉप्टर वहां लगातार उड़ान भर रहे थे. अब 2024 की शुरुआत से अपाचे हेलिकॉप्टर मिलने शुरू होंगे.

जानिए अपाचे हेलिकॉप्टर की खूबियां

अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे आधुनिक और घातक हेलिकॉप्टर माने जाते हैं. यह दुश्मन की किलेबंदी को भेदकर उसकी सीमा में घुसकर हमला करने में सक्षम हैं. अमेरिका ने खुद अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल पनामा से लेकर अफगानिस्तान और इराक में किया है. इसमें दो जनरल इलैक्ट्रिक T700 टर्बोशैफ्ट इंजन हैं और आगे की तरफ एक सेंसर फिट है जिससे यह रात में भी उड़ान भर सकता है. यह 365 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है. किसी भी तरह के मौसम में यह अपनी पूरी क्षमता से काम करता है.

Also Read: Indian Railways: डेटोनेटर दागने का क्यों है रेलवे में नियम, जिसे हो रही बदलने की बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें